पटना: बिहार में जातीय जनगणना को कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा फर्जी करार दिए जाने पर एनडीए के नेताओं ने उन पर पलटवार किया है. राहुल गांधी के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता मंगल पांडेय ने कहा कि हम राहुल गांधी से इससे बेहतर की उम्मीद नहीं कर सकते, वो भारत सरकार और भारतीय राज्य के बीच का अंतर भी नहीं समझते हैं.
राहुल गांधी को बताया फर्जी: भाजपा के वरिष्ठ नेता और पश्चिम बंगाल प्रभारी मंगल पांडेय ने कहा कि राहुल गांधी खुद फर्जी हैं. इसलिए रिपोर्ट को फर्जी करार दे रहे हैं. उनकी पार्टी भी फर्जी है. मंगल पांडेय ने कहा कि राहुल गांधी को तथ्य की जानकारी नहीं है इसलिए निराधार बयान दे रहे हैं. उनके बयान ने उनकी ही पार्टी को फर्जी साबित कर दिया है.
सभी दलों की सहमति से रिपोर्ट हुए थे प्रकाशित: भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि जब सरकार ने रिपोर्ट जारी की थी तब सभी लोगों से कहा गया था कि वह अपनी आपत्ति सरकार को बताएं, लेकिन उनकी पार्टी की ओर से कुछ भी नहीं कहा गया. उन्होंने कहा कि जिस समय जातिगत जनगणना की रिपोर्ट प्रकाशित हो रही थी मैं भी कैबिनेट का मेंबर था. सभी दलों की सहमति से रिपोर्ट प्रकाशित किया गया था. कांग्रेस पार्टी ने भी रिपोर्ट का समर्थन किया था. राहुल गांधी अपनी ही पार्टी पर सवाल खड़े कर रहे हैं.
"राहुल गांधी को तथ्य की जानकारी नहीं है. इसलिए निराधार बयान दे रहे हैं. उनके बयान ने उनकी ही पार्टी को फर्जी साबित कर दिया है. जब सरकार ने रिपोर्ट जारी की थी तब सभी लोगों से कहा गया था कि वह अपनी आपत्ति सरकार को बताएं, लेकिन उनकी पार्टी की ओर से कुछ भी नहीं कहा गया."- मंगल पांडेय, भाजपा नेता
जातीय जनगणना को लेकर विवाद: राज्य में 2023 में प्रकाशित जातीय जनगणना के निष्कर्षों में दलित और पिछड़े वर्गों की आबादी में वृद्धि देखी गई थी. इसके बाद राज्य सरकार ने इन वर्गों के लिए आरक्षण बढ़ाने की कोशिश की, लेकिन पटना हाईकोर्ट ने इस कानून को रद्द कर दिया.
ये भी पढ़ें
- राहुल गांधी ने बिहार आकर 'INDIA' को जोड़ दिया, मोदी से लेकर नीतीश को दिखाया आइना
- राहुल गांधी के जाते ही धरनास्थल पहुंचे पप्पू यादव, सुनिए अभ्यर्थियों को लेकर क्या कहा?
- राहुल गांधी ने बिहार के जातीय जनगणना को बताया Fake, बोले- 'इंडिया गठबंधन के नेतृत्व में लड़ेंगे चुनाव'
- लालू यादव ने राहुल गांधी को खिलाया चूड़ा और हरा चना, गौशाला से लेकर मंदिर तक घुमाया