हैदराबाद: Realme P3x 5G को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है. हालांकि, अभी तक चीन की स्मार्टफोन कंपनी रियलमी ने अपने इस अपकमिंग फोन की लॉन्च डेट कंफर्म नहीं की है, लेकिन इस फोन के कलर ऑप्शन्स के साथ रैम और स्टोरेज की डिटेल्स लीक हो गई है. रिपोर्ट के मुताबिक इस फोन को तीन कलर ऑप्शन्स में लॉन्च किया जा सकता है और इसमें 8GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज की सुविधा दी जा सकती है. आइए हम आपको रियलमी के इस अपकमिंग फोन के बारे में बताते हैं.
Realme P3x 5G की डिटेल्स लीक
फोन और टेक रिलेटेड इंफोर्मेशन्स देने वाले जाने-माने टिप्स्टर सुधांशु एम्भोर ने माय स्मार्ट प्राइस के कॉलेबेरेशन के साथ Realme P3x 5G की कुछ खास डिटेल्स को लीक किया है. इस रिपोर्ट के अनुसार Realme P3x 5G कोडनेम RMX3944 के साथ तीन रैम और स्टोरेज ऑप्शन्स में उपलब्ध हो सकता है. इनमें 6GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज, 8GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज और 8GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज के विकल्प उपलब्ध होंगे. कंपनी Realme P3x 5G को मिडनाइट ब्लू, लूनर सिल्वर और स्टेलर पिंक कलर के ऑप्शन्स में लॉन्च कर सकती है.
कैमरा सेंसर की संभावित डिटेल्स
इसके अलावा रियलमी के इस अपकमिंग फोन को मॉडल नंबर RMX3944 के साथ Camera FV5 डेटाबेस पर भी स्पॉट किया गया है. पब्लिकेशन की रिपोर्ट में शेयर किए गए स्क्रीनशॉट्स के मुताबिक, इस फोन में 1.6MP का प्राइमरी रियर कैमरा हो सकता है, जो f/1.8 अपर्चर के साथ आ सकता है. फोन का प्राइमरी कैमरा मैनुअल फोकस सपोर्ट कर सकता है. यह 100-6400 तक की ISO रेंज के साथ 32 सेकंड तक के लॉन्ग एक्सपोज़र शॉट्स शूट कर सकता है.
फरवरी में लॉन्च होने की उम्मीद
इस लिस्टिंग में पिक्सल बाइनिंग के साथ कैमरा सैंपल का यूज़ किया गया है, जबकि असली कैमरा सेंसर में हाई रेजॉल्यूशन होने की उम्मीद की जा रही है. हालांकि, फिर भी शायद यह फोन OIS और EIS सपोर्ट के साथ नहीं आएगा. गौरतलब है कि अभी तक रियलमी ने Realme P3 सीरीज के बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की है. भारत में ये फोन्स फरवरी 2025 तक लॉन्च किए जा सकते हैं. अब देखना होगा कि कंपनी अपने इस अपकमिंग फोन के बारे में अन्य जानकारी का आधिकारिक खुलासा कब तक करती है.
ये भी पढ़ें: