हल्द्वानी: 38वें राष्ट्रीय खेल के स्विमिंग और डाइविंग इवेंट में कर्नाटक का दबदबा कायम है. अब तक महिला और पुरुष खिलाड़ियों ने AQUATICS में 8 स्वर्ण 4 रजत और 3 कांस्य पदक सहित कुल 15 पदक जीतकर चैंपियनशिप में पहला स्थान बना लिया है. अभी तक कोई अन्य राज्य इस आंकड़े को पार नहीं कर पाया है. जबकि महाराष्ट्र AQUATICS में 3 स्वर्ण, 6 रजत और 3 कांस्य के साथ 12 मेडल पाकर दूसरे स्थान पर काबिज है. तमिलनाडु 2 स्वर्ण सहित, 5 रजत और 3 कांस्य पदकों के साथ 10 पदक AQUATICS में हासिल कर तीसरे स्थान पर बना हुआ है. जबकि इस लिस्ट में चौथे नंबर पर दिल्ली है.
स्विमिंग में अब तक सबसे ज्यादा गोल्ड कर्नाटक ने जीते: अभी तक महिला और पुरुषों के 42 में से 18 इवेंट पूरे हो चुके हैं. चौथे नंबर पर दिल्ली है, जिसके खाते में 2 स्वर्ण, 1 रजत और 1 कांस्य है. ओडिशा एक स्वर्ण, 3 कांस्य के साथ पांचवें, केरल एक स्वर्ण, 2 कांस्य के साथ छठे, पश्चिम बंगाल एक स्वर्ण के साथ सातवें स्थान पर है. गुजरात को एक रजत, 3 कांस्य मिले हैं और आठवें नंबर पर है. मध्य प्रदेश एक गोल्ड, एक रजत, एक कांस्य के साथ 9वें नंबर पर बना हुआ है. असम AQUATICS में एक सिल्वर मेडल के साथ दसवें पायदान पर है.
![38TH NATIONAL GAMES](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/01-02-2025/23448285_swimminginfo.jpg)
खेल मंत्री ने विजेताओं को दी बधाई: शुक्रवार देर शाम उत्तराखंड की खेल मंत्री रेखा आर्या भी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम गौलापार पहुंचीं. उन्होंने प्राइस सेरेमनी में हिस्सा लिया और कहा कि उत्तराखंड को 38वें नेशनल गेम्स की मेजबानी मिलना न सिर्फ हमारे लिए गर्व की बात है, बल्कि हमारे खिलाड़ियों के लिए वर्ल्ड क्लास खेलों के आयोजन में उनकी प्रतिभा को निखारने का मौका है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी शुरुआत की है और नेशनल गेम्स उत्तराखंड को पूरे विश्व में नई पहचान दिला रहे हैं.
खेल मंत्री ने कहा कि सरकार ने मेहमान खिलाड़ियों के रखरखाव, इंफ्रास्ट्रक्चर, गेम्स और हॉस्पिटेलिटी को लेकर किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रखी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जिस प्रकार उत्तराखंड देव भूमि है, अब खेल भूमि भी बनने जा रहा है. निश्चित रूप से उस परिकल्पना को आने वाले समय में साकार किया जाएगा. आने वाले समय में उत्तराखंड के युवा खेल की दुनिया में विश्वभर में अपना नाम रोशन करेंगे.
उन्होंने कहा कि खेल एवं खिलाड़ियों को बढ़ावा देने हेतु राज्य में अनेक नीतिगत फैसले राज्य सरकार द्वारा लिए गए हैं. सरकार आने वाले समय में प्रदेश में खेल एवं खिलाड़ियों के हित में और अधिक कार्य करेगी. इस दौरान खेल मंत्री ने स्टेडियम में खेल आयोजन की सभी जानकारियां लेते हुए आवश्यक निर्देश भी दिए. खेल मंत्री द्वारा तैराकी स्पर्धा के विजेता प्रतिभागियों को मेडल प्रदान किए गए.
ये भी पढ़ें- वॉलीबॉल में तमिलनाडु को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची उत्तराखंड की टीम, पदक की उम्मीद
ये भी पढ़ें- हरियाणा पुरुष और ओडिशा महिला टीम ने रग्बी सेवेंस में जीता स्वर्ण, दिखाया शानदार गेम