नई दिल्ली: आज यानी 8 फरवरी को राष्ट्रीय राजधानी के विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे. तो क्या 8 फरवरी को विधानसभा चुनाव की मतगणना के दिन दिल्ली में बैंक खुले रहेंगे या बंद? इसके अलावा आज शनिवार भी है, तो क्या पूरे भारत में बैंक खुले रहेंगे या बंद?
आज बैंक अवकाश
गौरतलब है कि भारत भर में बैंक सार्वजनिक और निजी दोनों बैंक, महीने के हर दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं, चाहे कोई और कारण क्यों न हो. तो, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित पूरे देश में बैंक आज दूसरे शनिवार के कारण बंद रहेंगे.
सभी पहले और तीसरे शनिवार तथा वर्किंग डे सामान्य रूप से होंगे. इसके अलावा अगर महीने में पांचवां शनिवार है, तो वह भी वर्किंग डे होगा.
इसके अलावा भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने फरवरी के महीने में सामान्य वीकेंड (दूसरे और चौथे शनिवार और सभी रविवार) के अलावा कुल आठ बैंक अवकाश सूचीबद्ध किए हैं. इस प्रकार नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत 3, 11, 12, 15, 19, 20, 26 और 28 फरवरी को विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय छुट्टियों के कारण फरवरी 2025 में बैंक आठ दिनों के लिए बंद रहेंगे.
वीकेंड बैंक हॉलिडे
वीकेंड हॉलिडे के लिए बैंक इन दिनों बंद रहेंगे- 2 फरवरी (रविवार), 8 फरवरी (दूसरा शनिवार), 9 फरवरी (रविवार), 16 फरवरी (रविवार), 22 फरवरी (चौथा शनिवार), 23 फरवरी (रविवार). कुल मिलाकर इस महीने में शनिवार और रविवार सहित कम से कम 14 छुट्टियां हैं.