मुंबई: शनिवार को केंद्रीय बजट के लिए आयोजित विशेष सत्र में बेंचमार्क इक्विटी सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त और गिरावट के बीच उतार-चढ़ाव देखने को मिला. चार सत्रों की तेजी के बाद आज बाजार में ठहराव आ गया. बीएसई पर सेंसेक्स 5 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 77,505.96 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.06 फीसदी की गिरावट के साथ 23,494.95 पर बंद हुआ.
आज के कारोबार के दौरान निफ्टी पर ट्रेंट, मारुति सुजुकी, टाटा कंज्यूमर, आयशर मोटर्स, एशियन पेंट्स के शेयरों में बढ़त देखने को मिली. जबकि एलएंडटी, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, पावर ग्रिड कॉर्प, एचडीएफसी लाइफ, सिप्ला सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में शामिल रहे.
- सेक्टरों में कंज्यूमर ड्यूरेबल्स इंडेक्स में 2.6 फीसदी की तेजी, रियल्टी इंडेक्स में करीब 4 फीसदी की तेजी, ऑटो इंडेक्स में 1.7 फीसदी की तेजी और एफएमसीजी इंडेक्स में 3 फीसदी की तेजी देखने को मिली.
- दूसरी तरफ, कैपिटल गुड्स, पावर, पीएसयू इंडेक्स में 2-2 फीसदी की गिरावट और मेटल, आईटी, एनर्जी में 1-1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली.
- बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.3 फीसदी की तेजी देखने को मिली, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.3 फीसदी की गिरावट देखने को मिली.
ओपनिंग का बाजार
आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी. बजट को लेकर आज शेयर बाजार खुला है. बीएसई पर सेंसेक्स 104 अंकों की उछाल के साथ 77,604.71 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.05 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 23,520.95 पर खुला.