नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में 5 फरवरी को होने वाले मतदान को लेकर चुनाव प्रचार जोरों पर है. सोमवार शाम को चुनाव प्रचार खत्म हो जाएगा. इस कारण तमाम प्रत्याशी जोर-शोर से लोगों के बीच पहुंचकर उनसे वोट देने की अपील कर रहे हैं. आम आदमी पार्टी के रिठाला से प्रत्याशी महेंद्र गोयल रोहिणी सेक्टर 11 के एक पार्क में सुबह जनसंपर्क के लिए पहुंचे तो आरोप लगाया है कि उन पर जानलेवा हमला हुआ है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी पोस्ट किया है, जिसमें उनके साथ धक्का-मुक्की होते हुए दिखाया गया है.
अपनी पार्टी के प्रत्याशी द्वारा किए गए पोस्ट पर आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में भाजपा बुरी तरह चुनाव हार रही है. बौखलाहट में ये लोग अब हिंसा पर उतर आए हैं. केजरीवाल ने लिखा है कि रिठाला से हमारे विधायक महेंद्र गोयल पर हमले की वह कड़ी निंदा करते हैं. आम आदमी पार्टी प्रत्याशी द्वारा पोस्ट किए गए वीडियों पर अन्य लोगों ने भी प्रतिक्रिया दी. ठाकुर विवेक सिंह नाम के शख्स ने लिखा है कि जब चुनाव हारने लगे तब नेताजी खुद को लगे पिटवाने. एक शिव गणेश पालीवाल नाम के शख्स ने लिखा कि जनता जब कूटने पर आ जाती है तो ऐसे ही कुटती है. वहीं, सोनिया सिंह ने लिखा हद हो गई गुंडागर्दी की सरेआम पुलिस की नाकामी साफ दिखाई दे रही है.
दिल्ली में बीजेपी बुरी तरह चुनाव हार रही है - बौखलाहट में ये लोग अब हिंसा पर उतर आए हैं। रिठाला से हमारे विधायक महेंद्र गोयल पर हमले की हम कड़ी निंदा करते हैं। https://t.co/dd8YR6JKmA
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 1, 2025
बता दें कि ठीक एक दिन पहले शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के आठ विधायकों ने एक साथ पार्टी की सदस्यता छोड़ने का निर्णय लिया और उन्होंने इस संबंध में पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर सूचित किया था. सात विधायकों ने शुक्रवार शाम को पत्र भेज दिया था तो वही मादीपुर से विधायक गिरीश सोनी ने देर रात पत्र भेज कर पार्टी की सदस्यता छोड़ने की बात कही. चुनाव से चंद दिन पहले आम आदमी पार्टी के लिए यह बड़ा झटका तो था ही उधर इस समय चुनाव प्रचार के लिए दौरान अपने प्रत्याशी के साथ हुई हाथापाई की घटना से केजरीवाल ने भाजपा पर हमला बोला है.
AAP छोड़ने वाले 8 मौजूदा विधायकों के नाम: आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देने वाले इन विधायकों में त्रिलोकपुरी से विधायक रोहित मैहरोलिया, महरौली से विधायक नरेश यादव, पालम से विधायक भावना गौड़, बिजवासन से बीएस जून, आदर्श नगर से पवन शर्मा, कस्तूरबा नगर से मदनलाल मादीपुर से गिरीश सोनी और जनकपुरी से राजेश ऋषि शामिल हैं.
ये भी पढ़ेंः