नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच बुधवार, 22 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में शाम 7:00 बजे से खेला जाने वाला है. इसके लिए दोनों टीमों ने अपनी तैयारियों शुरू कर दी है. इंग्लैंड और भारत की क्रिकेट टीमें मैच से पहले जमकर अभ्यास कर रही हैं. इस मैच से पहले हम आपको इंग्लैंड के उन 5 खिलाडियों के बारे में बताने वाले हैं, जो टीम इंडिया के लिए खतरा साबित हो सकते हैं.
ये 5 खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए बन सकते हैं खतरा?
He's BACK 💪🏻
— BCCI (@BCCI) January 20, 2025
Team India 🇮🇳
Mohd. Shami 😎
Eden Gardens 🏟️
Just perfect 👌🏻#TeamIndia | #INDvENG | @MdShami11 | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/PwCuEOcaDA
1 - जोस बटलर : इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज से टीम इंडिया के गेंदबाजों को बचकर रहना होगा. बटलर ने 129 टी20 मैचों में 1 शतक और 18 अर्धशतकों के साथ 3389 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 101* रहा है. इसके साथ ही वो बतौर कप्तान भी टीम इंडिया के लिए घातक साबित हो सकते हैं.
2 - फिल साल्ट : इंग्लैंड के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज फिट साल्ट भारतीय गेंदबाजों के लिए खतरा साबित हो सकते हैं. साल्ट ने आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए भारतीय मैदान पर खूब रन बटोरे हैं. उन्होंने इंग्लैंड के लिए 38 टी20 मैचों 3 शतक और 4 अर्धशतकों के साथ 1106 रन बनाए हैं. उनका उच्चतम स्कोर 119 रहा है.
3 - लियाम लिविंगस्टोन : इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी लियाम लिविंगस्टोन से भारतीय बल्लेबाज और गेंदबाजों दोनों को बचकर रहना होगा. उनको आईपीएल में भारतीय पिचों पर खेलने का काफी अनुभव है. लिविंगस्टोन ने इंग्लैंड के लिए 55 टी20 मैचों में 1 शतक और 2 अर्धशतकों की मदद से 881 रन बनाए हैं. वहीं उनके नाम इतने ही मैचों में 32 विकेट दर्ज हैं, वह भारतीय बैटर्स को अपनी लेग स्पिन से परेशान कर सकते हैं.
4 - आदिल रशीद : इंग्लैंड के लिए लेग स्पिनर आदिल राशीद भारतीय पिचों पर एक बेहतरीन विकल्प हैं. वह भारतीय बल्लेबाजों के लिए टर्निंग विकेट पर काल बन सकते हैं, क्योंकि उन्हें भारतीय पिचों पर इंग्लैंड के की ओर से और आईपीएल में खेलने का अनुभव है. उन्होंने इंग्लैंड के लिए 119 टी20 मैचों की 114 पारियों में 126 विकेट दर्ज हैं. वह अपने टी20 में तीन बार 4 विकेट हॉल भी झटक चुके हैं.
5 - मार्क वुड : इंग्लैंड के पेसर मार्क वुड भारतीय पिचों पर अपनी रफ्तार और विकेट चटकाने की काबिलियत के चलते इंडियन बल्लेबाजों के लिए घातक साबित हो सकते हैं. उन्होंने इंग्लैंड के लिए 34 टी20 मैचों की 33 पारियों में 50 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन 3/9 रहा है.
इन पांच खिलाड़ियों के अलावा तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर भी भारत के लिए खतरा हो सकते हैं. आर्चर ने 29 टी20 मैचों में 35 विकेट हासिल की हैं.