बीकानेर. चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से नूतन संवत्सर यानी की हिंदू नववर्ष प्रारंभ होगा. ज्योतिषशास्त्र के अनुसार जगत पिता ब्रह्माजी ने चैत्र मास में शुक्ल पक्ष के प्रथम दिन सृष्टि निर्माण किया था. इसलिए इस दिन को नूतन संवत्सर प्रारंभ का दिन कहते है. इस बार घट स्थापना का शुभ मुहूर्त अभिजीत वेला में प्रतिपदा के दिन 12 बजकर 15 मिनट से 1 बजकर 6 मिनट तक रहेगा. दुर्गाष्टमी 16 अप्रैल को, दुर्गा नवमी और राम नवमी 17 अप्रैल को मनाई जाएगी.
घरों में होगी घट स्थापना :पञ्चांगकर्ता पंडित राजेंद्र किराडू कहते हैं कि चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से चैत्र नवरात्र प्रारंभ होते हैं. इस दिन दिन घरों और मन्दिरों में देवी की पूजा और घट स्थापना होगी. इन नौ दिनों तक देवी की विशेष पूजा अर्चना होगी. इन नौ दिनों में साधक दुर्गा सप्तशती, देवी अथर्वशीर्ष, देवी भागवत और श्रीसूक्त के पाठ करेंगे. इस दिन घर के ऊपर छत पर ध्वजारोहण करने से ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है, क्योंकि हिंदू नव वर्ष की शुरुआत चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से होती है. इसलिए इस दिन नए पञ्चांग को सुनने और दान करने का महत्व भी धर्म शास्त्रों में बतलाया गया है. नौ दिन तक व्रत उपवास और दान करने से अनेक प्रकार की सिद्धियां प्राप्त होती है.