हैदराबाद: उत्तराखंड महिला सशक्तिकरण और बाल विकास विभाग ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं के 6,500 से अधिक पदों के लिए भर्ती जारी की है. इस भर्ती में, 6,185 पद आंगनवाड़ी सहायिकाओं और 374 पद आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए आरक्षित हैं. इन पदों के लिए केवल महिला उम्मीदवार ही आवेदन कर सकती हैं.
बता दें कि, एक ही आंगनवाड़ी केंद्र में एक ही परिवार की दो महिलाओं को आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के पदों पर नियुक्त नहीं किया जाएगा. 18 से 40 वर्ष तक की उम्र वाली महिलाएं 31 जनवरी 2025 से पहले आवेदन कर सकती हैं.
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता नौकरी के लिए शैक्षिक योग्यता
किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास की
कुछ पदों के लिए 12वीं पास होना आवश्यक है.
आंगनवाड़ी सहायिका शैक्षिक योग्यता
किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से 5वीं पास.
10वीं पास उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी.
मेरिट के आधार पर आवश्यक दस्तावेज
आधार कार्ड
10वीं कक्षा का प्रमाण पत्र और सर्टिफिकेट
ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर
आयु प्रमाण पत्र और जाति प्रमाण पत्र
स्थायी निवास प्रमाण पत्र
पासपोर्ट साइज फोटो
उम्मीदवार के हस्ताक्षर
ऐसे करें आवेदन
आधिकारिक वेबसाइट www.wecduk.in पर जाएं.
अधिसूचना अनुभाग पर क्लिक करें.
"उत्तराखंड आंगनवाड़ी भर्ती" पर अपडेट देखें.
पोर्टल पर पंजीकरण करें
आवश्यक विवरण भरें.
मांगे गए दस्तावेज अपलोड करें.
अपनी योग्यता के अनुसार स्थान और पद का चयन करें.
शुल्क का भुगतान करके फॉर्म जमा करें.
अंत में, आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लें.
यह भी पढ़ें- टीचर के 7000 से ज्यादा पदों पर निकली बंपर भर्ती, 35000 हजार तक सैलरी