नई दिल्लीः दिल्ली के कंझावला इलाके उत्तर पश्चिम जिला प्रशासन द्वारा बेटियों के भविष्य को लेकर बेटी उत्सव का आयोजन किया गया. इस आयोजन के तहत डीएम अंकिता आनंद ने हाल ही में बेटियों को जन्म देने महिलाओं को सम्मानित भी किया. साथ ही इस मौके पर उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भी लोगों को जागरूक किया.
महिलाएं बढ़ चढ़ कर हर क्षेत्र में अपनी भागीदारी दर्ज करा रही: आज के समय में महिलाओं की भूमिका किसी से छिपी नहीं है. आज महिलाएं बढ़ चढ़ कर हर क्षेत्र में अपनी भागीदारी दर्ज करा रही है. महिलाओं की इसी भूमिका को देखते हुए राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य पर उत्तर पश्चिम जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय में बेटी उत्सव मनाया गया. इस अवसर पर मजिस्ट्रेट कार्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन किया गया. साथ ही इस कार्यक्रम के मौके पर उत्तर पश्चिम जिला मजिस्ट्रेट अंकिता आनंद ने उन महिलाओं को सम्मानित किया, जिन्होंने हाल ही में बेटियों को जन्म दिया.
मतदान को लेकर जागरूक करने का प्रयास: इस खास अवसर पर आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए स्वीप कार्यक्रम के तहत सभी को मतदान करने के लिए भी प्रेरित किया गया. साथ ही कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से बेटियों को लेकर और मतदान को लेकर भी लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया.
विकास में बेटियों के योगदान किसी से कम नहीं: इस मौके पर डीएम अंकिता आनंद ने कहा कि आज समाज के विकास में बेटियों के योगदान को छिपाया नहीं जा सकता है. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य था लोगों को बेटियों के लिए जागरूक किया जाए. बेटियों के भविष्य को लेकर उन्हें सपोर्ट किया जाए. उन्होंने कहा कि हालांकि यह कार्यक्रम किसी एक दिन के लिए नहीं बल्कि उनके सशक्तिकरण के लिए हर दिन काम करना चाहिए. साथ ही उन्होंने भविष्य में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भी लोगों को ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील की.
ज्यादा से ज्यादा मतदान करने के लिए भी जागरूक करने का प्रयास: गौरतलब है दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से चुनाव हेतु ज्यादा से ज्यादा मतदान करने के लिए भी जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है. इसी फेहरिस्त में उत्तर पश्चिम जिला प्रशासन द्वारा एक विशेष कार्यक्रम किया गया, और इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति भी जागरूक किया गया.
यह भी पढ़ें-
- दिल्ली में मतदान करने पर इन जगहों पर मिलेगी विशेष छूट, दिखाना होगा स्याही का निशान
- उत्तर पूर्वी दिल्ली के जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए निकाली पदयात्रा, की ये अपील
- दिल्ली में खारिज हो गए सैकड़ों नामांकन, सिर्फ 1044 नामांकन ही मिले सही
- "अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया की शिक्षा के वादे झूठे हैं" रवनीत बिट्टू ने लगाए आरोप