मन्नारगुडी: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम ने सोमवार को तमिलनाडु में तिरुवरुर जिले के मन्नारगुडी में स्थित बाबा फखरुद्दीन के घर पर छापेमारी की. तलाशी के बाद अधिकारियों ने उसे गिरफ्तार कर लिया. खबर के मुताबिक आज सुबह 5 बजे से जांच एजेंसी उसके घर रेड डालने पहुंची थी. फखरुद्दीन को प्रतिबंधित खिलाफत मूवमेंट का सदस्य बताया गया था.
जांच एजेंसी ने फखरुद्दीन पर लगे आरोपों की जांच करने के लिए उसके फोन जब्त कर लिए. एनआईए यह जानने की कोशिश कर रही है कि, क्या फखरुद्दीन अभी भी प्रतिबंधित खिलाफ मूवमेंट के संपर्क में है या नहीं. साथ ही अधिकारियों ने उसके घर पर प्रतिबंधित आंदोलन से संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेज और सबूतों की तलाश करने पहुंची.
गौरतलब है कि, एनआईए 2021 में भी बाबा फखरुद्दीन के घर पर छापेमारी कर चुकी है. उसके बाद, उन्होंने आज दूसरी बार छापेमारी की. एनआईए अधिकारियों ने फखरुद्दीन के घर पर करीब 5 घंटे तक तलाशी ली. सुबह करीब 10 बजे तलाशी पूरी होने के बाद अधिकारियों ने बाबा फखरुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया.
अधिकारियों ने उसके पास से एक पेन ड्राइव और बैंक खाता बही भी जब्त की है. एनआईए अधिकारियों की रेड के दौरान बाबा फखरुद्दीन के घर के बाहर गेट पर सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे. इसके चलते आज मन्नारगुडी इलाके में तनाव की स्थिति बनी रही.
ये भी पढ़ें: आतंकी संगठन ISIS के लिए कथित तौर पर करता था काम, NIA ने एम्बुलेंस ड्राइवर को किया गिरफ्तार