जयपुर: जिले की चौमूं कस्बे के सबलपुरा गांव के जंगलों में बुधवार रात शिकारियों ने 24 से ज्यादा नील गायों को अपना शिकार बना लिया. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश बना हुआ है. ग्रामीणों के मुताबिक गुरुवार सुबह जब कुछ लोग जंगल की तरफ गए तो उन्हें नील गाय के अवशेष मिले. इस दौरान लोगों को आता हुआ देखकर शिकारी मौके से भाग गए.
उसके बाद ग्रामीणों के पीछा करने पर एक शिकारी उनके हाथ आ गया, जिसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है. जबकि फरार आरोपियों के बारे में जानकारी जुटाकर उनकी तलाश की जा रही है. कालाडेरा SHO कमल सिंह ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है. दूसरी ओर घटना की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए.
मौके से मिले 150 जिंदा कारतूस : पुलिस ने मौके से 150 जिंदा कारतूस, 40 जिंदा कारतूस के खोखे, एक कटार और एक पिस्तौल बरामद की है. पुलिस ने मौके से दो आधार कार्ड भी बरामद किए हैं. अब राउंडअप किए गए आरोपी शिकारी विकास बावरिया से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है. कालाडेरा पुलिस गहनता के साथ इस मामले की जांच कर रही है. पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि मौके पर और कौन लोग मौजूद थे. ग्रामीणों ने पूरे घटनाक्रम पर नाराजगी जताते हुए पुलिस से जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने की मांग की है.
शिकारियों के नील गाय का शिकार करने के मामले में घटना को लेकर स्थानीय ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया है. गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपी की पिटाई भी कर दी और घटना को लेकर रोष जाहिर किया. घिनोई सरपंच एकता कंवर ने इस मामले पर बताया कि ग्रामीणों के जरिए पकड़े गए आरोपी ने पहले भी इस तरह की शिकार की घटनाओं की जानकारी दी है. उन्होंने और एक अन्य जनप्रतिनिधि ने इस मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई करते हुए आरोपियों को जल्द सजा दिलाने की मांग की है.