बेलगावी: कर्नाटक के बेलगावी जिले में कन्नड़ बोलने पर केएसआरटीसी बस कंडक्टर पर हमले की घटना से कर्नाटक-महाराष्ट्र सीमा पर तनाव की स्थिति पैदा हो गई है. दोनों राज्यों के बीच बस सेवा भी स्थगित कर दी गई है.
कोल्हापुर समेत कुछ जगहों पर शिवसेना और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ताओं ने कर्नाटक की बसों को रोककर विरोध प्रदर्शन किया है. शिवसेना और मनसे के कार्यकर्ताओं ने बसों पर भगवा झंडे बांधकर और उन पर काली स्याही से लिखकर विरोध प्रदर्शन किया. जिसके कारण कर्नाटक से बस सेवाएं स्थगित कर दी गई हैं.
कर्नाटक परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि निप्पनी, चिक्कोडी और बेलगावी के रास्ते कोल्हापुर जाने वाली सभी केएसआरटीसी बसों को रोक दिया गया है. कर्नाटक से महाराष्ट्र में प्रतिदिन 120 बसें जाती थीं. स्थिति को देखने के बाद आगे का निर्णय लिया जाएगा.
वहीं, महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने कहा कि महाराष्ट्र से कर्नाटक जाने वाली सभी बसें भी रोक दी गई हैं. आरोप है कि शुक्रवार रात करीब 9.10 बजे बेंगलुरु से मुंबई जा रही महाराष्ट्र की एक बस पर चित्रदुर्ग में कन्नड़ समर्थक कार्यकर्ताओं ने हमला किया. आरोप है कि कार्यकर्ताओं ने ड्राइवर भास्कर जाधव के चेहरे पर कालिख पोतकर उस पर भी हमला किया. उन्होंने कहा कि कर्नाटक सरकार को इस संबंध में अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए. उन्होंने आदेश दिया कि तब तक कर्नाटक के लिए बस सेवाएं बहाल नहीं की जाएंगी.
दोनों राज्यों के यात्री परेशान
कर्नाटक और महाराष्ट्र के बीच बस सेवाएं बंद होने से दोनों राज्यों के यात्री परेशान हैं. लोगों ने मांग की है कि दोनों राज्य सरकारें तुरंत हस्तक्षेप कर समस्या का समाधान करें. फिलहाल बसें सिर्फ कर्नाटक-महाराष्ट्र सीमा तक ही चल रही हैं. वहां से लोग अपने-अपने राज्य की बसों में सफर कर रहे हैं. इससे दोनों राज्यों के आम लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. समस्या के समाधान होने तक यह स्थिति बनी रहने की संभावना है.
क्या है मामला?
केएसआरटीसी बस कंडक्टर पर शुक्रवार को कथित हमले के मामले में पुलिस ने एक नाबालिग समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. केएसआरटीसी बस चालक कतल साब मोमिन ने इस संबंध में शुक्रवार रात मरिहाला थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. बस चालक ने शिकायत में कहा कि कंडक्टर महादेव पर कन्नड़ में बात करने पर एक समूह ने हमला किया.
बेलगावी और सुलेबावी के बीच चलने वाली बस में टिकट लेने के मुद्दे पर शुक्रवार को हाथापाई हुई थी. एक लड़का और एक नाबालिग लड़की बेलगावी सिटी बस स्टैंड से सन्नाबलेकुंडरी जाने वाली बस में सवार हुए. लड़की ने लड़के सहित दो टिकट मांगे थे. चूंकि महिलाओं के लिए मुफ्त टिकट है, इसलिए कंडक्टर महादेव ने दोनों को मुफ्त टिकट दे दिए. लेकिन बाद में जब कंडक्टर ने लड़की से पूछा कि दूसरा कौन है, तो उसने अपने बगल में बैठे लड़के की ओर इशारा किया.
इस पर कंडक्टर महादेव ने कहा, "अगर मैंने लड़कों को मुफ्त टिकट दिया, तो मुझे निलंबित कर दिया जाएगा." इस पर लड़की ने कथित तौर पर कहा, "मराठी में बोलो और मराठी सीखो." बाद में, जब बस सन्नाबलेकुंडरी पहुंची, तो आरोप है कि लड़की पक्ष के 20 लोगों ने कंडक्टर महादेव पर हमला कर दिया.
यह भी पढ़ें- 'ठाकरे को मर्सिडीज देकर उनकी पार्टी में बड़ा पद मिलता है', नीलम गोरे के आरोप पर उद्धव ने दिया जवाब