ETV Bharat / sports

नहीं होगा भारत बनाम पाकिस्तान महामुकाबला, सामने आई बड़ी वजह - IND VS PAK

दुनिया भर के खेलप्रेमी अब भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले आगामी महामुकाबले को नहीं देख पाएंगे. पढे़ं पूरी खबर.

india vs pakistan kho kho world cup 2025
भारत बनाम पाकिस्तान खो खो वर्ल्ड कप 2025 (IANS Photo)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Jan 9, 2025, 2:47 PM IST

Updated : Jan 9, 2025, 5:25 PM IST

नई दिल्ली : भारत और चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के बीच होने वाले महामुकाबला का बेसब्री से इंतजार रहे हैं फैंस को एक बड़ी झटका लगा है. खो-खो वर्ल्ड कप के पहले संस्करण में इन दोनों टीमों के बीच अब मुकाबला नहीं हो पाएगा.

वीजा विवाद के कारण पाकिस्तानी टीम नहीं पहुंची भारत
पाकिस्तान खो खो विश्व कप 2025 के पहले संस्करण में भाग नहीं ले पाएगा, क्योंकि वीजा संबंधी समस्याओं के कारण वह यात्रा नहीं कर पाया है. टूर्नामेंट का पहला मैच चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के बीच होना था. हालांकि, इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार वीजा स्वीकृति में देरी के कारण पाकिस्तान के इस प्रतियोगिता में भाग नहीं लेने की संभावना है.

भारतीय खो खो महासंघ (केकेएफआई) की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में पाकिस्तान के न खेलने का संकेत दिया गया है. विज्ञप्ति में कहा गया है कि भारतीय पुरुष टीम टूर्नामेंट के पहले मैच में 13 जनवरी को नेपाल से भिड़ेगी, जबकि भारतीय महिला टीम पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार पाकिस्तान से भिड़ेगी.

विज्ञप्ति के अनुसार, टूर्नामेंट में भाग लेने वाली टीमों की संख्या पहले से ही घोषित 40 से घटाकर 39 कर दी गई है.

खो-खो विश्व कप में होगा भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला
खो खो विश्व कप की सीओओ गीता सूदन ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, 'जब हमने शेड्यूल बनाया था, तो हमें उम्मीद थी कि यह योजना के अनुसार ही चलेगा. लेकिन यह वास्तव में हमारे नियंत्रण में नहीं है, विदेश मंत्रालय ने उनके आवेदन को मंजूरी नहीं दी है, इसलिए ऐसा लगता है कि उनके खेलने की संभावना नहीं है.

बता दें कि, इस वैश्विक टूर्नामेंट की ओपनिंग सेरेमनी 13 जनवरी, 2025 को इंदिरा गांधी स्टेडियम, नई दिल्ली में होगी.

खो खो विश्व कप के पहले संस्करण से पाकिस्तान की अनुपस्थिति पड़ोसी देशों के बीच तनावपूर्ण खेल संबंधों के लिए एक और झटका है. हाल ही में, चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी को लेकर दोनों देशों के बीच विवाद हुआ था क्योंकि भारतीय क्रिकेट टीम ने टूर्नामेंट में खेलने के लिए पाकिस्तान की यात्रा करने से इनकार कर दिया था.

ये भी पढे़ं :-

नई दिल्ली : भारत और चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के बीच होने वाले महामुकाबला का बेसब्री से इंतजार रहे हैं फैंस को एक बड़ी झटका लगा है. खो-खो वर्ल्ड कप के पहले संस्करण में इन दोनों टीमों के बीच अब मुकाबला नहीं हो पाएगा.

वीजा विवाद के कारण पाकिस्तानी टीम नहीं पहुंची भारत
पाकिस्तान खो खो विश्व कप 2025 के पहले संस्करण में भाग नहीं ले पाएगा, क्योंकि वीजा संबंधी समस्याओं के कारण वह यात्रा नहीं कर पाया है. टूर्नामेंट का पहला मैच चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान के बीच होना था. हालांकि, इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार वीजा स्वीकृति में देरी के कारण पाकिस्तान के इस प्रतियोगिता में भाग नहीं लेने की संभावना है.

भारतीय खो खो महासंघ (केकेएफआई) की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में पाकिस्तान के न खेलने का संकेत दिया गया है. विज्ञप्ति में कहा गया है कि भारतीय पुरुष टीम टूर्नामेंट के पहले मैच में 13 जनवरी को नेपाल से भिड़ेगी, जबकि भारतीय महिला टीम पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार पाकिस्तान से भिड़ेगी.

विज्ञप्ति के अनुसार, टूर्नामेंट में भाग लेने वाली टीमों की संख्या पहले से ही घोषित 40 से घटाकर 39 कर दी गई है.

खो-खो विश्व कप में होगा भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला
खो खो विश्व कप की सीओओ गीता सूदन ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, 'जब हमने शेड्यूल बनाया था, तो हमें उम्मीद थी कि यह योजना के अनुसार ही चलेगा. लेकिन यह वास्तव में हमारे नियंत्रण में नहीं है, विदेश मंत्रालय ने उनके आवेदन को मंजूरी नहीं दी है, इसलिए ऐसा लगता है कि उनके खेलने की संभावना नहीं है.

बता दें कि, इस वैश्विक टूर्नामेंट की ओपनिंग सेरेमनी 13 जनवरी, 2025 को इंदिरा गांधी स्टेडियम, नई दिल्ली में होगी.

खो खो विश्व कप के पहले संस्करण से पाकिस्तान की अनुपस्थिति पड़ोसी देशों के बीच तनावपूर्ण खेल संबंधों के लिए एक और झटका है. हाल ही में, चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी को लेकर दोनों देशों के बीच विवाद हुआ था क्योंकि भारतीय क्रिकेट टीम ने टूर्नामेंट में खेलने के लिए पाकिस्तान की यात्रा करने से इनकार कर दिया था.

ये भी पढे़ं :-

Last Updated : Jan 9, 2025, 5:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.