ETV Bharat / business

सबसे ताकतवर पासपोर्ट में बढ़ा भारत का दबदबा, अब आप इतने देशों में कर सकते हैं विजा फ्री यात्रा - HENLEY PASSPORT INDEX 2025

हेनले पासपोर्ट ने रैंकिंग जारी कर दी गई है. भारत की रैंकिंग 2024 में 85वें स्थान से बढ़कर 2025 में 80वें स्थान पर पहुंच गई.

Passport Index 2025
प्रतीकात्मक फोटो (Getty Image)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 9, 2025, 2:39 PM IST

नई दिल्ली: दुनिया के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट की रैंकिंग जारी कर दी गई है. पासपोर्ट इंडेक्स के अनुसार सिंगापुर ने 2025 में दुनिया के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट के रूप में अपना ताज फिर से हासिल कर लिया है. इसके पास 227 वैश्विक डेस्टिनेशन में से 195 तक वीजा-मुक्त पहुंच है. जापान ने 193 देशों में वीजा-फ्री पहुंच देते हुए दूसरा स्थान हासिल किया.

2024 में नंबर एक स्थान साझा करने के बाद फ्रांस, जर्मनी, इटली और स्पेन के यूरोपीय संघ के सदस्य देश दो पायदान नीचे गिरकर तीसरे स्थान पर आ गए हैं. फिनलैंड और दक्षिण कोरिया भी उनके साथ हैं, जिनके सभी छह पासपोर्ट 2025 में 192 डेस्टिनेशन तक वीजा-फ्री पहुंच देते हैं. हालांकि इस बार सिंगापुर शीर्ष पर अकेला है. पिछले साल फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान और स्पेन शीर्ष रैंकिंग साझा करते थे.

किसी देश के पासपोर्ट की ताकत इस बात से तय होती है कि उसके धारक कितने देशों में बिना वीजा या वीजा ऑन अराइवल के जा सकते हैं. सिंगापुर के पास दुनिया का सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट है, जो 195 देशों में वीजा-फ्री प्रवेश की अनुमति देता है.

भारत और पाकिस्तान की रैंकिंग
भारत की पासपोर्ट रैंकिंग 2024 में 85वें स्थान से बढ़कर 2025 में 80वें स्थान पर पहुंच गई है. इस वृद्धि से भारतीय पासपोर्ट धारकों को 62 देशों में वीजा-फ्री यात्रा करने की अनुमति मिलती है, जो पिछले वर्ष 57 देशों से अधिक है. इसके उलटा पाकिस्तान की रैंकिंग 2024 में 101वें स्थान से गिरकर 2025 में 103वें स्थान पर आ गई है. पाकिस्तानी पासपोर्ट धारक बिना किसी पूर्व वीजा की आवश्यकता के 34 देशों में प्रवेश कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें-

नई दिल्ली: दुनिया के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट की रैंकिंग जारी कर दी गई है. पासपोर्ट इंडेक्स के अनुसार सिंगापुर ने 2025 में दुनिया के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट के रूप में अपना ताज फिर से हासिल कर लिया है. इसके पास 227 वैश्विक डेस्टिनेशन में से 195 तक वीजा-मुक्त पहुंच है. जापान ने 193 देशों में वीजा-फ्री पहुंच देते हुए दूसरा स्थान हासिल किया.

2024 में नंबर एक स्थान साझा करने के बाद फ्रांस, जर्मनी, इटली और स्पेन के यूरोपीय संघ के सदस्य देश दो पायदान नीचे गिरकर तीसरे स्थान पर आ गए हैं. फिनलैंड और दक्षिण कोरिया भी उनके साथ हैं, जिनके सभी छह पासपोर्ट 2025 में 192 डेस्टिनेशन तक वीजा-फ्री पहुंच देते हैं. हालांकि इस बार सिंगापुर शीर्ष पर अकेला है. पिछले साल फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान और स्पेन शीर्ष रैंकिंग साझा करते थे.

किसी देश के पासपोर्ट की ताकत इस बात से तय होती है कि उसके धारक कितने देशों में बिना वीजा या वीजा ऑन अराइवल के जा सकते हैं. सिंगापुर के पास दुनिया का सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट है, जो 195 देशों में वीजा-फ्री प्रवेश की अनुमति देता है.

भारत और पाकिस्तान की रैंकिंग
भारत की पासपोर्ट रैंकिंग 2024 में 85वें स्थान से बढ़कर 2025 में 80वें स्थान पर पहुंच गई है. इस वृद्धि से भारतीय पासपोर्ट धारकों को 62 देशों में वीजा-फ्री यात्रा करने की अनुमति मिलती है, जो पिछले वर्ष 57 देशों से अधिक है. इसके उलटा पाकिस्तान की रैंकिंग 2024 में 101वें स्थान से गिरकर 2025 में 103वें स्थान पर आ गई है. पाकिस्तानी पासपोर्ट धारक बिना किसी पूर्व वीजा की आवश्यकता के 34 देशों में प्रवेश कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.