राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भारत को उज्ज्वल बनाने के लिए युवाओं को इतिहास का सही ज्ञान देना जरूरी : RSS प्रचारक सुनील आंबेकर - राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर सोमवार को कोटा आए. उन्होंने मीडिया से वार्ता के दौरान विद्यार्थियों को सही इतिहास का ज्ञान देने की बात पर जोर दिया, साथ ही एबीवीपी के महत्व को समझाया.

RSS campaigner Sunil Ambekar
RSS प्रचारक सुनील आंबेकर

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 6, 2024, 8:02 AM IST

Updated : Feb 6, 2024, 8:45 AM IST

RSS प्रचारक सुनील आंबेकर

कोटा. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर कोटा दौरे पर आए हुए हैं. उन्होंने सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कोटड़ी स्थित एबीवीपी के प्रांत कार्यालय का लोकार्पण किया. इसके बाद शाम को लैंडमार्क के सदगुण सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम और अमृत महोत्सव में पहुंचे. उनके साथ एबीवीपी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रफुल्ल आकांत भी पहुंचे थे. इस दौरान सुनील आंबेकर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि युवाओं को बहुत सारी आकांक्षाएं है, उनके अनुरूप अवसर मिलने चाहिए. इसके लिए प्रयास व संघर्ष करना चाहिए.

उन्होंने कहा कि देश का सम्मान दुनिया में बढ़ रहा है. अपने समाज में कमी रह गई है, उन कमियों को पूरा किया जाना चाहिए. सामाजिक परिवर्तन के लिए कार्य किया जाना चाहिए. इतिहास के दोबारा लिखने की आवश्यकता के सवाल पर सुनील आंबेकर ने कहा कि बहुत सारे विषय देश में है. देश के छात्रों को अच्छी शिक्षा चाहिए. वे भारत को भारत की नजर से समझाना चाहते हैं.

अपने धर्म व संस्कृति को समझना चाहते हैं. इसलिए भारत को दूसरी देश की कॉपी नहीं बनाना चाहते हैं. अपने इतिहास से सीख लेकर वर्तमान के संकल्प और अपनी क्षमताओं को समझकर उज्ज्वल भविष्य बनाना चाहते हैं. इस दृष्टि से उन्हें इतिहास का सही ज्ञान जरूरी है. ये सभी प्रयास राष्ट्रभक्ति और देश सेवा का कार्य है. कार्यक्रम में चित्तौड़गढ़ के एबीपी के प्रांत अध्यक्ष घनश्याम शर्मा व मंत्री हर्षित निनामा सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें :इंडोनेशिया का मुस्लिम भगवान राम को पुरखा मान सकता है, तो भारत के लोग भी ऐसा कर सकते हैं- मनमोहन वैद्य

विद्यार्थी परिषद को बताया देश का भविष्य :उन्होंने कहा कि बड़ी खुशी की बात है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद देश का सबसे बड़ा छात्रों का संगठन है. यह लगातार शुरुआत से ही विद्यार्थियों में देशभक्ति और अच्छे शुद्ध चरित्र का भाव जगाने का कार्य कर रहा है. यह भी शुभ संकेत है कि यह देशव्यापी हुआ है और लोकप्रिय भी. स्वाधीन भारत में विद्यार्थी आंदोलन का इतिहास लिखना है, तो सकारात्मक इतिहास में विद्यार्थी परिषद भी जुड़ा हुआ है. देश का भविष्य भी विद्यार्थी परिषद है. देश के विद्यार्थी और देश की आशा आकांक्षा के अनुरूप भूमिका विद्यार्थी परिषद ने निभाई है, भविष्य में यह जारी रहेगा.

Last Updated : Feb 6, 2024, 8:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details