राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan: घर से मतदान! उपचुनाव में 7 सीटों पर 2,338 बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं ने डाला वोट - राजस्थान उपचुनाव

प्रदेश की 7 सीटों पर हो रहे उपचुनाव में होम वोटिंग के तहत कुल 2,338 बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया.

घर से मतदान
घर से मतदान (ETV Bharat)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 7, 2024, 6:55 AM IST

जयपुर : राजस्थान में 7 सीटों पर हो रहे विधानसभा उपचुनाव में मतदाता होम वोटिंग के जरिए उत्साह के साथ अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं. 7 विधानसभा क्षेत्रों में बुधवार तक कुल 2,338 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया है. 85 वर्ष से अधिक उम्र और दिव्यांग मतदाताओं की ओर से घर से मतदान (होम वोटिंग) के लिए सोमवार से शुरू हुई इस प्रक्रिया में बुधवार को दौसा विधानसभा क्षेत्र में पहले चरण का पहला दिन था. इसमें 206 मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया.

पहला चरण पूरा :मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बताया कि अब तक 3 क्षेत्रों खींवसर, रामगढ़ और चौरासी में होम वोटिंग की प्रक्रिया का पहला चरण पूरा हो गया है. बुधवार को दौसा में मतदान दलों को 4 मतदाता घर पर नहीं मिले, जबकि 3 अन्य की होम वोटिंग के लिए आवेदन के बाद से मृत्यु हो गई है. महाजन के अनुसार, होम वोटिंग के तीसरे दिन बुधवार को सभी क्षेत्रों में कुल मिलाकर 726 मतदाताओं ने मतदान किया. पहले दो दिनों में 900 और 712 बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं ने मतपेटियों में वोट डाले थे. इन तीन दिनों में 56 मतदाता अपने घर पर नहीं मिले हैं और 29 अन्य मतदाताओं की होम वोटिंग के लिए आवेदन करने के बाद से मृत्यु हो गई है.

पढ़ें.Rajasthan: राजस्थान में होम वोटिंग के तहत पहले दिन 900 मतदाताओं ने डाले वोट

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सभी 7 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव के लिए कुल 3,193 मतदाताओं ने होम वोटिंग के लिए आवेदन दिया है. होम वोटिंग के दौरान तीन दिनों में सर्वाधिक मतदान देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र में हुआ है, जहां कुल 460 मतदाताओं ने होम वोटिंग के जरिए अपने मताधिकार का उपयोग किया है. इसी प्रकार, अब तक में खींवसर में 399, झुंझुनू में 376, सलूम्बर में 374, चौरासी में 308 और रामगढ़ में 215 मतदाताओं ने घर से मताधिकार का उपयोग किया है.

घर-घर पहुंच रहे मतदानकर्मी :मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बताया कि खींवसर क्षेत्र में होम वोटिंग का पहला चरण बुधवार (6 नवम्बर) को पूरा हो गया है, जबकि रामगढ़ और चौरासी में पहला चरण मंगलवार (5 नवम्बर) को ही पूरा हो गया था. इन क्षेत्रों में घर पर मौजूद नहीं होने के कारण मतदान नहीं कर पाने वाले 4, 7 और 4 मतदाताओं से अब दूसरे चरण में मतदान करवाया जाएगा. होम वोटिंग के लिए आवेदन करने वाले लक्षित मतदाताओं को बीएलओ की ओर से पूर्व सूचना दी जाती है कि होम वोटिंग के लिए मतदानकर्मी उनके घर किस दिन और समय पर आएंगे. किसी कारण से मतदाता के घर पर नहीं मिलने पर दूसरी बार भ्रमण किया जाता है. इसके लिए इन क्षेत्रों में 87 मतदान दलों का गठन हुआ है. होम वोटिंग के लिए पहले चरण में विधानसभा क्षेत्रों दौसा, झुंझुनू, देवली-उनियारा और सलूम्बर में 7 नवम्बर को भी मतदान होगा. मतदान दलों के घर पर भ्रमण का दूसरा दौर 9-10 नवम्बर को होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details