राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर वैक्स म्यूजियम में क्रिसमस सेलिब्रेशन, पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना मोम का सांता - WAX SANTA

जयपुर में धूमधाम से मनाया जा रहा क्रिसमस का त्योहार, वैक्स म्यूजियम में उमड़ी पर्यटकों की भीड़, आकर्षण का केंद्र बना मोम का सांता.

JAIPUR WAX MUSEUM
जयपुर वैक्स म्यूजियम में क्रिसमस सेलिब्रेशन (ETV BHARAT JAIPUR)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 25, 2024, 4:20 PM IST

जयपुर : पूरे देश भर में क्रिसमस सेलिब्रेट किया जा रहा है. राजधानी जयपुर में भी क्रिसमस का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. काफी संख्या में पर्यटक क्रिसमस सेलिब्रेट करने के लिए राजधानी जयपुर पहुंचे हैं. पर्यटन स्थल भी सैलानियों से गुलजार हैं. वहीं, जयपुर वैक्स म्यूजियम में खास अंदाज में क्रिसमस सेलिब्रेट किया गया. यहां म्यूजियम में सांता क्लोज का मोम का पुतला पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना, जहां पर्यटक सांता के साथ सेल्फी लेते नजर आए.

जयपुर वैक्स म्यूजियम के संस्थापक निदेशक अनूप श्रीवास्तव ने बताया कि क्रिसमस दुनिया भर में मनाए जाने वाले सबसे महत्वपूर्ण और लोकप्रिय त्योहारों में से एक है. जयपुर वैक्स म्यूजियम प्रबंधन भी शांति, प्रेम और क्षमा के इस त्योहार को नाहरगढ़ किले में धूमधाम और भव्यता के साथ मना रहा है. नाहरगढ़ किले पर स्थित जयपुर वैक्स म्यूजियम में क्रिसमस सेलिब्रेशन किया गया. वैक्स म्यूजियम में स्थापित सांता क्लॉज का मोम का पुतला पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. हवा में कैरोल्स की आवाज के साथ बड़ा क्रिसमस ट्री सजाया गया है, लेकिन सबसे बड़ा आकर्षण यहां प्रदर्शित सांता की मोम की मूर्ति है और इसे देखने के लिए भारी संख्या में सैलानी म्यूजियम पहुंच रहे हैं. बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक क्रिसमस सेलिब्रेशन को लेकर काफी उत्साहित हैं. सभी उम्र के लोग यहां सांता के साथ सेल्फी ले रहे हैं.

इसे भी पढ़ें -जयपुर का सेक्रेड हार्ट चर्च, 153 साल पुरानी विरासत और धार्मिक एकता का प्रतीक - CHRISTMAS 2024

क्रिसमस और नए साल की छुट्टियों के मद्देनजर वैक्स म्यूजियम के बाहरी क्षेत्र को मेला स्थल का रूप दिया गया है, जहां दिन भर विभिन्न लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम, जादू शो, कठपुतली शो और विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन हो रहे हैं. इन आयोजनों के जरिए सैलानियों के मनोरंजन की खास व्यवस्था की गई है. वहीं, बच्चों को उपहार के तौर पर चॉकलेट बांटे जा रहे हैं. क्रिसमस प्रेम, शांति और भाईचारे का संदेश देने वाला त्यौहार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details