हैदराबाद: सलमान खान एक बड़े सुपरस्टार हैं, जो दुनिया भर में लाखों दिलों पर राज करते हैं. उनका फैन बेस उन्हें बहुत पसंद करता है. सलमान को उनकी शानदार एक्टिंग और स्क्रीन प्रेजेंस के लिए तो जाना जाता है, लेकिन फैंस उन्हें उनकी दरियादिली और दूसरों की मदद करने के लिए भी बहुत पसंद करते हैं. इसका एक उदाहरण तब देखने को मिला था, जब फिल्म के सेट पर सलमान खान ने काम करने वाले वर्कर्स को 35 साड़ियां बतौर गिफ्ट दी थीं. बता दें, सलमान खान कल यानि 27 दिसंबर को अपना 59वां बर्थडे सेलिब्रेट करने जा रहे हैं. इससे पहले जानेंगे इस किस्से की पूरी कहानी.
किस फिल्म के सेट की है बात?
2009 में सलमान खान प्रभु देवा की एक्शन फिल्म वांटेड की शूटिंग कर रहे थे. अपनी दयालुता और मदद करने की आदत के लिए जाने जाने वाले सलमान ने फिर से अपनी भलाई दिखाई. फिल्म सिटी में शूटिंग के दौरान चार महिला सफाईकर्मियों ने उनसे साड़ियां मांगी. सलमान ने उनसे पूछा कि वहां कुल कितनी महिला सफाईकर्मी हैं और तुरंत एक आदमी को 35 साड़ियां खरीदने के लिए भेज दिया. बाद में उन्होंने सभी सफाईकर्मियों को ये साड़ियां तोहफे में दीं.
हिट हुई थी ये फिल्म
सलमान खान का यह नेक कदम उनके दयालु स्वभाव और बड़े दिल को दिखाता है, जो हमेशा दूसरों की मदद करने के लिए तैयार रहते हैं. सलमान खान का जन्मदिन कल आने वाला है, और इस खास पल को याद करके हमारा प्यार उनके लिए और बढ़ जाता है. बता दें, फिल्म वॉन्टेड सलमान खान के करियर की हिट लिस्ट में शामिल है. 35 करोड़ रुपये के बजट में बनी वॉन्टेड ने बॉक्स ऑफिस पर 90 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया था.
काम की बात करें तो, सलमान खान ईद 2025 पर साजिद नाडियाडवाला द्वारा प्रोड्यूस और एआर मुरुगदास द्वारा डायरेक्टेड सिकंदर के साथ वापसी करने के लिए तैयार हैं. ऐसे में सलमान खान अपने फैंस को अपने 59वें बर्थडे पर फिल्म सिकंदर से बड़ा तोहफा दे सकते हैं.