ETV Bharat / state

घने कोहरे के कारण चूरू और सीकर में भीषण सड़क हादसे, दो लोगों की मौत - ACCIDENT DUE TO FOG

चूरू के राजलदेसर और सीकर के फतेहपुर में गुरुवार को कोहरे के कारण हुए भीषण सड़क हादसों ने दो लोगों की जान ले ली.

सड़क हादसों में 2 का मौत
सड़क हादसों में 2 का मौत (ETV Bharat GFX)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 26, 2024, 3:56 PM IST

चूरू/सीकर : प्रदेश में घने कोहरे के कारण दो सड़क हादसे हुए, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. पहला हादसा चूरू के राजलदेसर के पास एनएच-11 पर हुआ, जहां तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने घने कोहरे के कारण पिकअप को टक्कर मार दी. हादसे में बिजली विभाग में कार्यरत बलरामपुरा निवासी 32 वर्षीय ओमप्रकाश की मौके पर मौत हो गई, जबकि उनके साथी 42 वर्षीय हरिप्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गए.

बिजली कर्मचारी की मौत : राजलदेसर थाने के हैड कांस्टेबल कृष्णदेव सिंह ने बताया कि बिजली विभाग में ठेके पर काम करने वाले दो कर्मचारी गुरूवार को आलसर में बिजली का कोई काम करने जा रहे थे. इस दौरान बीकानेर की ओर से तेज गति से आ रहे ट्रक ने घने कोहरे के चलते पिकअप को टक्कर मार दी. घायल को पहले राजलदेसर अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर बीकानेर रेफर किया गया. पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर ट्रक ड्राइवर के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज किया है. शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है.

इसे भी पढ़ें- दौसा में दर्दनाक हादसा: अनियंत्रित ट्रक ने कार को कुचला, तीन लोगों की मौत

बस-कैंपर में टक्कर : दूसरा हादसा सीकर जिले के फतेहपुर इलाके में हुआ, जहां एक स्लीपर बस और कैंपर के बीच जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि कैंपर पूरी तरह चकनाचूर हो गया. हादसे में कैंपर ड्राइवर 35 वर्षीय राजेंद्र जाट की मौत हो गई. उसे क्रेन की मदद से बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान राजेंद्र (35) निवासी सीतसर, रतनगढ़ (चूरू) के रूप में हुई. घटना के बाद बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने सवारियों को अन्य बस में बैठाकर रवाना किया.

चूरू/सीकर : प्रदेश में घने कोहरे के कारण दो सड़क हादसे हुए, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. पहला हादसा चूरू के राजलदेसर के पास एनएच-11 पर हुआ, जहां तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने घने कोहरे के कारण पिकअप को टक्कर मार दी. हादसे में बिजली विभाग में कार्यरत बलरामपुरा निवासी 32 वर्षीय ओमप्रकाश की मौके पर मौत हो गई, जबकि उनके साथी 42 वर्षीय हरिप्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गए.

बिजली कर्मचारी की मौत : राजलदेसर थाने के हैड कांस्टेबल कृष्णदेव सिंह ने बताया कि बिजली विभाग में ठेके पर काम करने वाले दो कर्मचारी गुरूवार को आलसर में बिजली का कोई काम करने जा रहे थे. इस दौरान बीकानेर की ओर से तेज गति से आ रहे ट्रक ने घने कोहरे के चलते पिकअप को टक्कर मार दी. घायल को पहले राजलदेसर अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर बीकानेर रेफर किया गया. पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर ट्रक ड्राइवर के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज किया है. शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है.

इसे भी पढ़ें- दौसा में दर्दनाक हादसा: अनियंत्रित ट्रक ने कार को कुचला, तीन लोगों की मौत

बस-कैंपर में टक्कर : दूसरा हादसा सीकर जिले के फतेहपुर इलाके में हुआ, जहां एक स्लीपर बस और कैंपर के बीच जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि कैंपर पूरी तरह चकनाचूर हो गया. हादसे में कैंपर ड्राइवर 35 वर्षीय राजेंद्र जाट की मौत हो गई. उसे क्रेन की मदद से बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान राजेंद्र (35) निवासी सीतसर, रतनगढ़ (चूरू) के रूप में हुई. घटना के बाद बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने सवारियों को अन्य बस में बैठाकर रवाना किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.