जयपुर: दशमेश गुरू गोविन्द सिंह के पुत्रों बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह की शहादत की स्मृति में भाजपा की ओर से प्रदेशभर में वीर बाल दिवस मनाया गया. इस मौके पर प्रदेश भाजपा ऑफिस में शबद कीर्तन हो हुआ, जिसमें सीएम भजनलाल शर्मा, प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ मौजूद रहे. इस दौरान सिख समाज की ओर से रखी गई मांग को स्वीकारते हुए मुख्यमंत्री भजन लाल ने साहिबजादों के नाम से हॉस्टल बनाने की घोषणा की. ये हॉस्टल राजधानी जयपुर में बनेगा.
मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि सिख गुरू गोविन्द सिंह के पुत्र बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह की शहादत की स्मृति में वीर बाल दिवस मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस विशेष दिन की शुरुआत की है. साहिबजादों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता. समाज में उनका अपना एक योगदान है. इसलिए उनके नाम से राजधानी जयपुर में हॉस्टल बनाया जाएगा.
पढ़ें: वीर बाल दिवस पर सीएम भजनलाल ने गुरुद्वारे पर टेका मत्था, साहिबजादों के बलिदान को किया याद
दरअसल, वीर बाल दिवस पर सिख गुरू गोविंद सिंह के पुत्र साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह की शहादत की स्मृति में प्रदेशभर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. प्रदेश मुख्यालय के साथ प्रत्येक मंडल पर एक विशेष सभा का आयोजन कर साहिबजादों के बलिदान के बारे में युवाओं को बताया गया. इसके साथ ही स्थानीय गुरूद्वारा में शब्द कीर्तन, मंडल एवं जिलों में प्रभात फेरी का भी आयोजन किया गया. इस दौरान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं के साथ जिला स्तरीय बौद्धिक संगोष्ठी, स्कूल-कॉलेजों में विचार संगोष्ठी के साथ भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया.