भरतपुर : जिले के रूपवास थाना क्षेत्र के गांव नगला नाई में एक युवक की सरिया से वार कर हत्या कर दी गई. घटना को लेकर मृतक के परिजनों ने पिता-पुत्र पर गंभीर आरोप लगाए हैं. मृतक के भाई ने आरोप लगाया कि उधार के पैसों को लेकर हुए विवाद के बाद दोनों आरोपियों ने युवक पर जानलेवा हमला किया, जिसमें युवक की मौत हो गई.
थानाधिकारी लखन खटाना ने बताया कि शिकायत के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि रिंकू ने देवेन्द्र से पैसे उधार लिए थे, जिसे चुकाने में असमर्थता के चलते विवाद हुआ. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. थानाधिकारी ने कहा कि घटनास्थल पर मौजूद गवाहों और अन्य सबूतों के आधार पर जांच जारी है.
इसे भी पढ़ें- कलयुगी बेटे ने शराब के नशे में की थी अपने ही पिता की हत्या, महाराष्ट्र से गिरफ्तार
यह है मामला : मृतक रिंकू (35) नगला नाई में मजदूरी करता था. रिंकू पर आरोपियों देवेन्द्र और उसके बेटे गुड्डू की ओर से सरिया से हमले का आरोप है. मृतक के भाई विष्णु सिंह ने रिपोर्ट में बताया कि 25 दिसंबर की दोपहर देवेन्द्र और गुड्डू ने रिंकू पर सरिया से हमला किया. सिर पर लगने से रिंकू गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे परिजन इलाज के लिए भरतपुर के आरबीएम अस्पताल ले गए, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.