ETV Bharat / state

पानी नहीं मिला तो फूटा लोगों का गुस्सा, जलदाय अधिकारियों को सुनाई खरी-खरी - SHORTAGE OF WATER SUPPLY IN PILANI

पिलानी कस्बे के कई इलाकों में व्याप्त पेयजल संकट से नाराज लोगों ने जलदाय विभाग कार्यालय पर जाकर अधिकारियों को खरी खरी सुनाई.

Shortage of Water Supply In Pilani
पिलानी में जलदाय विभाग कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करते लोग (Etv Bharat Jhunjhunu)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 13 hours ago

पिलानी (झुंझुनू): कस्बे के कई इलाकों में लंबे समय से पेयजल संकट बना हुआ है. इससे परेशान लोग गुरुवार को जलदाय विभाग के कार्यालय जा पहुंचे और प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की. उन्होंने अधिकारियों के समक्ष नाराजगी जताते हुए खरी खरी सुनाई. अधिकारियों ने चौबीस घंटे में समस्या के समाधान का भरोसा दिया.

पूर्व पार्षद राजकुमार नायक ने बताया कि कस्बे के लोहारू-चिड़ावा बाईपास स्थित लक्ष्मी कॉलोनी और वार्ड नंबर 19 में लंबे समय से जलसंकट है. कॉलोनी के लोगों का कहना था कि यहां के बोरवेल में पानी नहीं आ रहा था. कई बार शिकायत करने के बाद विभाग ने पाइप डलवाकर मोटर तो लगवा दी है, लेकिन अब मोटर को बिजली कनेक्शन से नहीं जोड़ा जा रहा है. यहां बोरिंग के नट-बोल्ट ऐसे ही खुले में छोड़ दिए गए. इस वजह से पिछले 2 माह से कॉलोनीवासी पेयजल आपूर्ति की समस्या से जूझ रहे हैं.

पढ़ें: पेयजल किल्लत को लेकर फूटा महिलाओं का गुस्सा, मटकियां फोड़कर किया प्रदर्शन

इधर, वार्ड नंबर 19 के लोगों की शिकायत थी कि वार्ड के बोरिंग की बिजली सप्लाई की केबल हर दूसरे-तीसरे ब्रेक हो जाती है. आए दिन फ्यूज जल जाते हैं. लगातार हो रही इस समस्या का स्थाई समाधान जलदाय विभाग के अधिकारी नहीं कर रहे. आक्रोशित लोगों का कहना था कि यह दोनों ट्यूबवेल का रख रखाव ठेके पर दिया हुआ है, लेकिन ठेकेदार काम में रुचि नहीं दिखा रहा. इस बीच जलदाय विभाग के जेईएन पंकज सैनी ने दोनों ही जगह की समस्याओं का 12 घंटे में समाधान का आश्वासन दिया है. लोगों ने चेतावनी दी कि यदि एक दिन में समाधान नहीं किया गया तो अगले दिन जलदाय विभाग का घेराव कर धरना प्रदर्शन किया जाएगा.

पिलानी (झुंझुनू): कस्बे के कई इलाकों में लंबे समय से पेयजल संकट बना हुआ है. इससे परेशान लोग गुरुवार को जलदाय विभाग के कार्यालय जा पहुंचे और प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की. उन्होंने अधिकारियों के समक्ष नाराजगी जताते हुए खरी खरी सुनाई. अधिकारियों ने चौबीस घंटे में समस्या के समाधान का भरोसा दिया.

पूर्व पार्षद राजकुमार नायक ने बताया कि कस्बे के लोहारू-चिड़ावा बाईपास स्थित लक्ष्मी कॉलोनी और वार्ड नंबर 19 में लंबे समय से जलसंकट है. कॉलोनी के लोगों का कहना था कि यहां के बोरवेल में पानी नहीं आ रहा था. कई बार शिकायत करने के बाद विभाग ने पाइप डलवाकर मोटर तो लगवा दी है, लेकिन अब मोटर को बिजली कनेक्शन से नहीं जोड़ा जा रहा है. यहां बोरिंग के नट-बोल्ट ऐसे ही खुले में छोड़ दिए गए. इस वजह से पिछले 2 माह से कॉलोनीवासी पेयजल आपूर्ति की समस्या से जूझ रहे हैं.

पढ़ें: पेयजल किल्लत को लेकर फूटा महिलाओं का गुस्सा, मटकियां फोड़कर किया प्रदर्शन

इधर, वार्ड नंबर 19 के लोगों की शिकायत थी कि वार्ड के बोरिंग की बिजली सप्लाई की केबल हर दूसरे-तीसरे ब्रेक हो जाती है. आए दिन फ्यूज जल जाते हैं. लगातार हो रही इस समस्या का स्थाई समाधान जलदाय विभाग के अधिकारी नहीं कर रहे. आक्रोशित लोगों का कहना था कि यह दोनों ट्यूबवेल का रख रखाव ठेके पर दिया हुआ है, लेकिन ठेकेदार काम में रुचि नहीं दिखा रहा. इस बीच जलदाय विभाग के जेईएन पंकज सैनी ने दोनों ही जगह की समस्याओं का 12 घंटे में समाधान का आश्वासन दिया है. लोगों ने चेतावनी दी कि यदि एक दिन में समाधान नहीं किया गया तो अगले दिन जलदाय विभाग का घेराव कर धरना प्रदर्शन किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.