ETV Bharat / state

मालगाड़ी के आगे कूदा 40 साल का व्यक्ति, ऊपर से गुजरी ट्रेन, घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती - MAN JUMPED IN FRONT OF TRAIN

धौलपुर में एक व्यक्ति मालगाड़ी के सामने कूद गया. हालांकि गनीमत रही कि बच गया. घायल अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

Man jumped in front of train
मालगाड़ी के आगे कूदा व्यक्ति (ETV Bharat Dholpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 13 hours ago

धौलपुर: कोतवाली थाना इलाके में गुरुवार को जेल फाटक के पास एक 40 साल के व्यक्ति ने ग्वालियर की तरफ से आ रही मालगाड़ी के सामने छलांग लगा दी. ट्रेन से टकराने के बाद वह पटरियों के बीच में गिर गया. बेहोशी की अवस्था में व्यक्ति पटरियों पर पड़ा रहा. ट्रेन गुजर जाने के बाद मौके पर कोतवाली पुलिस पहुंच गई. घायल के होश में आने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

कोतवाली थाना प्रभारी प्रमेंद्र कुमार रावत ने बताया कि गश्त के दौरान कोतवाली पुलिस जेल फाटक की ओर जा रही थी. इसी दौरान फाटक बंद होने पर उनके थाने की गाड़ी जेल फाटक पर रुक गई. इसी दौरान ग्वालियर की ओर से आ रही मालगाड़ी के आगे एक व्यक्ति कूद गया. मालगाड़ी के आगे कूदा व्यक्ति टकराकर रेल की पटरियों के बीच में जाकर बेहोश हो गया.

पढ़ें: महिला के साथ जो हुआ...चमत्कार से कम नहीं, पटरी पार करते समय आ गई ट्रेन, ऐसे बची जान - Woman Survives in Train Accident

मालगाड़ी ऊपर होकर गुजर जाने के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए व्यक्ति को पटरियों से निकाला. उसके होश में आने पर पूछताछ में उसने अपना नाम मूलचंद पुत्र रामजीलाल कोली बताया. कोतवाल ने बताया कि मालगाड़ी से टकराने की वजह से उसे गंभीर चोट आई है. जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं घटना से घायल के परिजनों को अवगत करा दिया गया है. जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में घायल का उपचार किया जा रहा है. घटना के कारणों की पुलिस जांच कर रही है.

धौलपुर: कोतवाली थाना इलाके में गुरुवार को जेल फाटक के पास एक 40 साल के व्यक्ति ने ग्वालियर की तरफ से आ रही मालगाड़ी के सामने छलांग लगा दी. ट्रेन से टकराने के बाद वह पटरियों के बीच में गिर गया. बेहोशी की अवस्था में व्यक्ति पटरियों पर पड़ा रहा. ट्रेन गुजर जाने के बाद मौके पर कोतवाली पुलिस पहुंच गई. घायल के होश में आने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

कोतवाली थाना प्रभारी प्रमेंद्र कुमार रावत ने बताया कि गश्त के दौरान कोतवाली पुलिस जेल फाटक की ओर जा रही थी. इसी दौरान फाटक बंद होने पर उनके थाने की गाड़ी जेल फाटक पर रुक गई. इसी दौरान ग्वालियर की ओर से आ रही मालगाड़ी के आगे एक व्यक्ति कूद गया. मालगाड़ी के आगे कूदा व्यक्ति टकराकर रेल की पटरियों के बीच में जाकर बेहोश हो गया.

पढ़ें: महिला के साथ जो हुआ...चमत्कार से कम नहीं, पटरी पार करते समय आ गई ट्रेन, ऐसे बची जान - Woman Survives in Train Accident

मालगाड़ी ऊपर होकर गुजर जाने के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए व्यक्ति को पटरियों से निकाला. उसके होश में आने पर पूछताछ में उसने अपना नाम मूलचंद पुत्र रामजीलाल कोली बताया. कोतवाल ने बताया कि मालगाड़ी से टकराने की वजह से उसे गंभीर चोट आई है. जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं घटना से घायल के परिजनों को अवगत करा दिया गया है. जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में घायल का उपचार किया जा रहा है. घटना के कारणों की पुलिस जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.