धौलपुर: कोतवाली थाना इलाके में गुरुवार को जेल फाटक के पास एक 40 साल के व्यक्ति ने ग्वालियर की तरफ से आ रही मालगाड़ी के सामने छलांग लगा दी. ट्रेन से टकराने के बाद वह पटरियों के बीच में गिर गया. बेहोशी की अवस्था में व्यक्ति पटरियों पर पड़ा रहा. ट्रेन गुजर जाने के बाद मौके पर कोतवाली पुलिस पहुंच गई. घायल के होश में आने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कोतवाली थाना प्रभारी प्रमेंद्र कुमार रावत ने बताया कि गश्त के दौरान कोतवाली पुलिस जेल फाटक की ओर जा रही थी. इसी दौरान फाटक बंद होने पर उनके थाने की गाड़ी जेल फाटक पर रुक गई. इसी दौरान ग्वालियर की ओर से आ रही मालगाड़ी के आगे एक व्यक्ति कूद गया. मालगाड़ी के आगे कूदा व्यक्ति टकराकर रेल की पटरियों के बीच में जाकर बेहोश हो गया.
मालगाड़ी ऊपर होकर गुजर जाने के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए व्यक्ति को पटरियों से निकाला. उसके होश में आने पर पूछताछ में उसने अपना नाम मूलचंद पुत्र रामजीलाल कोली बताया. कोतवाल ने बताया कि मालगाड़ी से टकराने की वजह से उसे गंभीर चोट आई है. जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं घटना से घायल के परिजनों को अवगत करा दिया गया है. जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में घायल का उपचार किया जा रहा है. घटना के कारणों की पुलिस जांच कर रही है.