मेलबर्न: भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली पर आईसीसी ने बड़ा एक्शन लिया है. सैम कोंस्टास के साथ मैदान पर विवाद के लिए उन पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना और एक डिमेरिट अंक दिया गया है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज सैम कोंस्टास के साथ कंधे से टकरा गए थे. जिसके बाद कई पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने कोहली पर एक्शन लेने की मांग भी की.
ICC का कोहली पर एक्शन
इसके बाद क्रिकबज ने एक रिपोर्ट छापी कि कोहली पर कोंस्टास के साथ जानबूझकर टकराने के लिए ये प्रतिबंध लगाया गया. जिसका आकलन मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट ने किया है. अब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भी इस रिपोर्ट की आधिकारिक बयान दे कर पुष्टि कर दी. कोहली पर आचार संहिता के अनुच्छेद 2.12 के तहत यह जुर्माना लगाया गया है, जिसमें कहा गया है कि क्रिकेट में किसी भी तरह का अनुचित शारीरिक संपर्क प्रतिबंधित है.
The ICC has confirmed the sanction for Virat Kohli.#AUSvIND | #WTC25https://t.co/tfbmHJRzTi
— ICC (@ICC) December 26, 2024
कोहली और कोन्टॉस बीच कब झड़प हुई
कोहली और कोन्टॉस बीच यह घटना 10वें ओवर के बाद हुई, जब कोहली के हाथ में गेंद थी और उन्होंने अपना रास्ता बदला और कोंस्टास के कंधे से टकरा गए. जिसे कोंस्टास ने नापसंद किया और उनके साथ कुछ शब्दों का आदान-प्रदान किया. कोंस्टास के सलामी जोड़ीदार उस्मान ख्वाजा और मैदानी अंपायर माइकल गॉफ तुरंत स्थिति को शांत करने के लिए आए.
कोंस्टास ने विराट के टकराने पर क्या कहा?
इन सब के बीच 19 वर्ष के ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने कहा कि कोहली गलती से उनसे टकरा गए थे और क्रिकेट में ऐसा होता रहता है. कोंस्टास ने पहले दिन के दूसरे सत्र के दौरान चैनल 7 से बात करते हुए कहा, 'मुझे लगता है कि हम दोनों पर जज्बात हावी हो गए थे. मुझे समझ में ही नहीं आया, मैं अपने दस्ताने पहन रहा था कि अचानक उनका कंधा मुझसे टकराया. क्रिकेट में यह सब होता रहता है.'
Steve Smith remains unbeaten at the end of Day 1 as India fight back in the final session.#WTC25 | #AUSvIND 📝: https://t.co/rwOpsAESqm pic.twitter.com/NCLraL69Xc
— ICC (@ICC) December 26, 2024
भारत और ऑस्ट्रेलिया चौथे टेस्ट का पहला दिन
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 86 ओवर में 6 विकेट खोकर 311 रन बना लिए हैं. स्टीव स्मिथ 68 रन और कप्तान पैट कमिंस 8 रन बनाकर क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया की ओर से सैम कोंस्टास (60), उस्मान खॉजा (57), मार्नस लाबुशेन (72) और स्टिव स्मिथ (68) रन बनाए. बुमराह ने 3-75 विकेट लिए, जबकि आकाशदीप, रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुन्दर को एक एक विकेट मिला.