नई दिल्ली: दिल्ली में आज विधानसभा चुनाव की वोटिंग को लेकर जहां सियासी पारा गर्म है, तो वही, मंगलवार रात हुई बूंदाबांदी के चलते मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा है. दिल्ली में कल देर रात हल्की बूंदाबांदी हुई है जिसके बाद मौसम सुहावना बना हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को न्यूनतम तापमान 12.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 4.4 डिग्री अधिक है. सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता का स्तर 92 प्रतिशत रहा. जबकि अधिकतम तापमान 26 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से 3.7 डिग्री ज्यादा है. इसके अलावा, मंगलवार को अलग-अलग स्थानों पर रातभर हल्की बारिश हुई.
दिल्ली एनसीआर में देर रात हुई हल्की बूंदाबांदी और बारिश के बाद दिल्ली के मौसम में थोड़ी बहुत ठंडक देखी जा रही है. मौसम विभाग की मानें तो राजधानी दिल्ली में आज वोटिंग के दिन हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक 5 फरवरी को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री रहने की संभावना है. जबकि अधिकतम तापमान 25 डिग्री रहने का अनुमान है. दिन के समय मौसम साफ रहने की उम्मीद है. 5 फरवरी को दिल्ली में बारिश की कोई संभावना नहीं है.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार दिल्ली में बुधवार सुबह 7 बजे तक औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 312 अंक दर्ज किया गया है. जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 173, गुरुग्राम में 254, गाजियाबाद में 190, ग्रेटर नोएडा में 175 और नोएडा में 171 अंक दर्ज किया गया है. दिल्ली की 26 इलाकों में AQI लेवल 300 से ऊपर 400 के बीच में बना हुआ है.
अलीपुर में 321, अशोक विहार में 338, बवाना में 346, चांदनी चौक में 328, मथुरा रोड में 301, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 311, द्वारका सेक्टर 8 में 340, आईटीओ में 306, जहांगीरपुरी में 344, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 344, मंदिर मार्ग में 326, मुंडका में 371, नजफगढ़ में 301, नरेला में 340, नॉर्थ कैंपस डीयू में 335, नेहरू नगर में 342, ओखला फेस 2 में 324, पटपड़गंज में 331, पंजाबी बाग में 339, पूषा में 326, आरके पुरम में 333, रोहिणी में 352, सिरी फोर्ट में 345, श्री अरविंदो मार्ग में 309, विवेक विहार में 352, वजीरपुर में 348 अंक बना हुआ है.
जबकि दिल्ली के करीब 11 इलाकों में AQI लेवल 200 से ऊपर 300 के बीच में बना हुआ है. आया नगर में 247, बुराड़ी में 258, डीटीयू में 264, दिलशाद गार्डन में 222, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 287, लोधी रोड में 240, एनएसआईटी द्वारका में 278, पूसा में 296, शादीपुर में 258 और सोनिया विहार में 285 अंक दर्ज किया गया है.
मतदान पर मौसम का प्रभाव
वहीं, बारिश मतदाताओं के लिए चुनौतियां खड़ी कर सकता है, संभावित रूप से मतदान को मुश्किल बना सकती है. हालांकि, सभी 70 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान निर्धारित समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक जारी रहेगा. मौसम की स्थिति अप्रत्याशित होने के बावजूद, अधिकारी सुचारू मतदान प्रक्रिया के लिए पूरी तरह तैयार हैं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग करने का अवसर मिले.
ये भी पढ़ें :