नई दिल्ली/नोएडा : ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र के श्यौराजपुर गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक मामूली विवाद पर दो पक्षों के पीछे खूनी संघर्ष शुरू हो गया. खूनी संघर्ष इस कदर बढ़ा कि दोनों पक्षों की तरफ से करीब आधा दर्जन लोग लहूलुहान हो गए. जिन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले की जांच सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर की जा रही है. घटना में जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी .
ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर क्षेत्र के श्यौराजपुर गांव में सोमवार को खेत में तार की बाड़ लगाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई. यह मारपीट कुछ देर बाद खूनी संघर्ष में बदल गई. देखते ही देखते एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के लोगों को पीट पीट कर अधमरा कर दिया. इस घटना में 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. पुलिस दोनों पक्षों की शिकायत पर मुकदमा दर्जकर कई आरोपियों को हिरासत में लेकर मामले की जांच कर रही है.
डीसीपी सेंट्रल नोएडा ने दी मामले में जानकारी : डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति अवस्थी ने बताया कि उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में थाना सूरजपुर क्षेत्र के अंतर्गत दो पक्षों में मध्य खेत में तार लगाने को लेकर विवाद हो गया था, जिसमें पहला पक्ष बलराज भाटी और दूसरा पक्ष प्रमोद भाटी है. दोनो पक्षों से कुछ लोग घायल हुए है, जिनका मेडिकल.परीक्षण कराया गया है. घायल व्यक्तियों के सामान्य चोट लगी है, जिनका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. किसी की हालत नाजुक नही है.. दोनो पक्षो द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत करते हुए दोनो पक्षो की तरफ से आरोपियों को हिरासत में लिया गया है .
ये भी पढ़ें :