ETV Bharat / health

ये हैं ब्रेस्ट कैंसर का सबसे बड़ा कारण, आपको नजर आ रहें ये लक्षण तो तुरंत जाए अस्पताल - WORLD CANCER DAY 2025

ब्रेस्ट कैंसर महिलाओं में होने वाला सबसे कॉमन कैंसर है. आइए जानते हैं कि इसके लक्षणों की पहचान कैसे करें?

World Cancer Day 2025
Etv Bharat 2025 (ETV Bharat GFX)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 4, 2025, 10:06 AM IST

Updated : Feb 4, 2025, 12:14 PM IST

शिमला: 'ब्रेस्ट कैंसर' इसका नाम सुनकर महिलाओं के मन में न जाने कैसे-कैसे ख्याल आते हैं. WHO की रिपोर्ट्स के अनुसार 8 में से 1 महिला को ब्रेस्ट कैंसर होता है. WHO के अनुसार ब्रेस्ट कैंसर महिलाओं को होने वाला सबसे कॉमन कैंसर है. महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर होने पर कई तरह के लक्षण महसूस होते हैं, लेकिन कई दफा कुछ महिलाओं को कोई भी लक्षण महसूस नहीं होता. वर्ल्ड कैंसर डे के खास मौके पर हम आपको बताएंगे कि ब्रेस्ट कैंसर क्यों होता है? ब्रेस्ट कैंसर से बचाव कैसे करें?

हिमाचल प्रदेश के आईजीएमसी शिमला के कैंसर स्पेशलिस्ट डॉक्टर मनीष गुप्ता से ईटीवी भारत की टीम ने बात की. उन्होंने बताया कि ब्रेस्ट कैंसर की शुरुआती चेतावनी क्या है? ब्रेस्ट कैंसर दोबारा हो सकता है? स्तन जांच कब करवानी चाहिए? सबसे पहले आपको बताते हैं कि ब्रेस्ट कैंसर क्या होता है.

ब्रेस्ट कैंसर के कारण (ETV Bharat)

ब्रेस्ट कैंसर क्या है?

आज के समय में ब्रेस्ट कैंसर महिलाओं को होने वाला सबसे कॉमन कैंसर है. कैंसर स्पेशलिस्ट डॉक्टर मनीष गुप्ता ने बताया, "अगर आमतौर पर महिलाओं की ब्रेस्ट में दर्द होता है तो ये कैंसर का संकेत नहीं है, लेकिन अगर स्तन पर गांठ या सूजन आ गई है तो चिंता की बात है. ब्रेस्ट के रंग में कोई परिवर्तन, ब्रेस्ट के आस पास दाने या पपड़ी जमना. ऐसा कोई भी लक्षण नजर आता है तो बिना समय गवाएं आप डॉक्टर के पास जाएं." डॉक्टर मनीष गुप्ता ने कहा कि ब्रेस्ट कैंसर का जितनी जल्दी पता चले उतनी जल्दी इसका इलाज होता है.

ब्रेस्ट कैंसर होने का कारण ?

  • कैंसर स्पेशलिस्ट डॉक्टर मनीष गुप्ता ने बताया कि आज के समय में महिला हो या पुरुष दोनों नौकरी करते हैं, इसी वजह से महिलाएं 30 साल की उम्र के बाद शादी करने का फैसला लेती हैं और बच्चे भी इस वजह से देरी से होते हैं. जिसके कारण माताएं अपने बच्चों को ब्रेस्ट फीडिंग करवाने में भी देर कर देती हैं.
  • कई दफा बहुत सी महिलाएं अपने बच्चों को फीडिंग नहीं करा पाती है. ऐसे में उनके अंदर ब्रेस्ट कैंसर होने का खतरा बढ़ जाता है. इसके अलावा और भी की अहम वजह है जिससे ब्रेस्ट कैंसर तेजी से बढ़ रहा है, लेकिन ब्रेस्ट कैंसर के लिए प्रोटेक्टिव फैक्टर ब्रेस्ट फीडिंग ही है.
  • डॉ. मनीष गुप्ता बताते हैं कि ब्रेस्ट कैंसर के बढ़ते मामलों का बड़ा कारण हमारा खराब लाइफस्टाइल भी है. इसके अलावा इसका बड़ा कारण अनहेल्दी खानपान है.
  • फिजिकल फिटनेस भी आज के समय में काफी कम हो गया है. इस वजह से हम काफी बीमारियों को घर बैठे न्योता देते हैं. इसके अलावा महिलाओं की अधिक उम्र, अधिक वजन भी कहीं न कहीं ब्रेस्ट कैंसर होने का कारण हो सकता है.
World Cancer Day 2025
बेस्ट कैंसर के कारण (ETV Bharat GFX)

पुरुषों में भी ब्रेस्ट कैंसर के मामले

  • WHO की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2022 में दुनिया भर में ब्रेस्ट कैंसर से 670,000 मौतें हुई.
  • महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर के ज्यादातर मामले होते हैं. जिनमें लिंग और उम्र के अलावा कोई विशेष जोखिम कारक नहीं होता है.
  • साल 2022 में 185 में से 157 देशों में ब्रेस्ट कैंसर महिलाओं में सबसे आम कैंसर था.
  • दुनिया के हर देश में होता है ब्रेस्ट कैंसर.
  • लगभग 0.5-1% मामलों में पुरुषों में भी होता है ब्रेस्ट कैंसर

ब्रेस्ट कैंसर से कैसे करें बचाव?

ब्रेस्ट कैंसर की अलग-अलग स्टेज होती है. शुरुआती स्टेज में यानी कि स्टेज 1 या स्टेज 2 में आसानी से ब्रेस्ट कैंसर का इलाज किया जा सकता है, लेकिन जब स्टेज 3 और स्टेज 4 पर ब्रेस्ट कैंसर पहुंच जाता है तो ये चिंता का विषय बन जाता है. डॉक्टर मनीष गुप्ता ने बताया, "जितनी जल्दी ब्रेस्ट कैंसर के बारे में पता चलता है उतनी ही जल्दी इसका इलाज होता है. इसके लिए महिलाओं को समय-समय पर अपने स्तनों की जांच करनी चाहिए."

  • अगर आपको कभी भी ब्रेस्ट में थोड़ा परिवर्तन नजर आए, जैसे कि सूजन, गांठ या ब्रेस्ट के आसपास दाने या पपड़ी दिखे तो डॉक्टर को जरूर दिखाएं.
  • ब्रेस्ट कैंसर से बचने के लिए हमें स्वस्थ आहार लेना चाहिए, जो शरीर को पूरी तरह से पोषण दे सके. सब्जी, दाल, फल और प्रोटीन से भरा खाना खाना चाहिए.

वर्ल्ड कैंसर डे

आज यानी कि 4 फरवरी को हर साल देशभर में वर्ल्ड कैंसर डे मनाया जाता है. कैंसर को कुछ लोग साइलेंट किलर भी कहते हैं. पिछले कुछ सालों में कैंसर के मामले तेजी से बढ़े हैं. WHO की रिपोर्ट के अनुसार भारत में हर साल करीब 14 लाख से ज्यादा नए मामले कैंसर के सामने आ रहे हैं. इनमें ब्रेस्ट कैंसर, लंग्स कैंसर और माउथ कैंसर के मामलों में ज्यादा इजाफा हो रहा है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में लंग कैंसर के मरीजों की नेशनल एवरेज से अधिक है संख्या, जानें बचाव व लक्षण

शिमला: 'ब्रेस्ट कैंसर' इसका नाम सुनकर महिलाओं के मन में न जाने कैसे-कैसे ख्याल आते हैं. WHO की रिपोर्ट्स के अनुसार 8 में से 1 महिला को ब्रेस्ट कैंसर होता है. WHO के अनुसार ब्रेस्ट कैंसर महिलाओं को होने वाला सबसे कॉमन कैंसर है. महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर होने पर कई तरह के लक्षण महसूस होते हैं, लेकिन कई दफा कुछ महिलाओं को कोई भी लक्षण महसूस नहीं होता. वर्ल्ड कैंसर डे के खास मौके पर हम आपको बताएंगे कि ब्रेस्ट कैंसर क्यों होता है? ब्रेस्ट कैंसर से बचाव कैसे करें?

हिमाचल प्रदेश के आईजीएमसी शिमला के कैंसर स्पेशलिस्ट डॉक्टर मनीष गुप्ता से ईटीवी भारत की टीम ने बात की. उन्होंने बताया कि ब्रेस्ट कैंसर की शुरुआती चेतावनी क्या है? ब्रेस्ट कैंसर दोबारा हो सकता है? स्तन जांच कब करवानी चाहिए? सबसे पहले आपको बताते हैं कि ब्रेस्ट कैंसर क्या होता है.

ब्रेस्ट कैंसर के कारण (ETV Bharat)

ब्रेस्ट कैंसर क्या है?

आज के समय में ब्रेस्ट कैंसर महिलाओं को होने वाला सबसे कॉमन कैंसर है. कैंसर स्पेशलिस्ट डॉक्टर मनीष गुप्ता ने बताया, "अगर आमतौर पर महिलाओं की ब्रेस्ट में दर्द होता है तो ये कैंसर का संकेत नहीं है, लेकिन अगर स्तन पर गांठ या सूजन आ गई है तो चिंता की बात है. ब्रेस्ट के रंग में कोई परिवर्तन, ब्रेस्ट के आस पास दाने या पपड़ी जमना. ऐसा कोई भी लक्षण नजर आता है तो बिना समय गवाएं आप डॉक्टर के पास जाएं." डॉक्टर मनीष गुप्ता ने कहा कि ब्रेस्ट कैंसर का जितनी जल्दी पता चले उतनी जल्दी इसका इलाज होता है.

ब्रेस्ट कैंसर होने का कारण ?

  • कैंसर स्पेशलिस्ट डॉक्टर मनीष गुप्ता ने बताया कि आज के समय में महिला हो या पुरुष दोनों नौकरी करते हैं, इसी वजह से महिलाएं 30 साल की उम्र के बाद शादी करने का फैसला लेती हैं और बच्चे भी इस वजह से देरी से होते हैं. जिसके कारण माताएं अपने बच्चों को ब्रेस्ट फीडिंग करवाने में भी देर कर देती हैं.
  • कई दफा बहुत सी महिलाएं अपने बच्चों को फीडिंग नहीं करा पाती है. ऐसे में उनके अंदर ब्रेस्ट कैंसर होने का खतरा बढ़ जाता है. इसके अलावा और भी की अहम वजह है जिससे ब्रेस्ट कैंसर तेजी से बढ़ रहा है, लेकिन ब्रेस्ट कैंसर के लिए प्रोटेक्टिव फैक्टर ब्रेस्ट फीडिंग ही है.
  • डॉ. मनीष गुप्ता बताते हैं कि ब्रेस्ट कैंसर के बढ़ते मामलों का बड़ा कारण हमारा खराब लाइफस्टाइल भी है. इसके अलावा इसका बड़ा कारण अनहेल्दी खानपान है.
  • फिजिकल फिटनेस भी आज के समय में काफी कम हो गया है. इस वजह से हम काफी बीमारियों को घर बैठे न्योता देते हैं. इसके अलावा महिलाओं की अधिक उम्र, अधिक वजन भी कहीं न कहीं ब्रेस्ट कैंसर होने का कारण हो सकता है.
World Cancer Day 2025
बेस्ट कैंसर के कारण (ETV Bharat GFX)

पुरुषों में भी ब्रेस्ट कैंसर के मामले

  • WHO की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2022 में दुनिया भर में ब्रेस्ट कैंसर से 670,000 मौतें हुई.
  • महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर के ज्यादातर मामले होते हैं. जिनमें लिंग और उम्र के अलावा कोई विशेष जोखिम कारक नहीं होता है.
  • साल 2022 में 185 में से 157 देशों में ब्रेस्ट कैंसर महिलाओं में सबसे आम कैंसर था.
  • दुनिया के हर देश में होता है ब्रेस्ट कैंसर.
  • लगभग 0.5-1% मामलों में पुरुषों में भी होता है ब्रेस्ट कैंसर

ब्रेस्ट कैंसर से कैसे करें बचाव?

ब्रेस्ट कैंसर की अलग-अलग स्टेज होती है. शुरुआती स्टेज में यानी कि स्टेज 1 या स्टेज 2 में आसानी से ब्रेस्ट कैंसर का इलाज किया जा सकता है, लेकिन जब स्टेज 3 और स्टेज 4 पर ब्रेस्ट कैंसर पहुंच जाता है तो ये चिंता का विषय बन जाता है. डॉक्टर मनीष गुप्ता ने बताया, "जितनी जल्दी ब्रेस्ट कैंसर के बारे में पता चलता है उतनी ही जल्दी इसका इलाज होता है. इसके लिए महिलाओं को समय-समय पर अपने स्तनों की जांच करनी चाहिए."

  • अगर आपको कभी भी ब्रेस्ट में थोड़ा परिवर्तन नजर आए, जैसे कि सूजन, गांठ या ब्रेस्ट के आसपास दाने या पपड़ी दिखे तो डॉक्टर को जरूर दिखाएं.
  • ब्रेस्ट कैंसर से बचने के लिए हमें स्वस्थ आहार लेना चाहिए, जो शरीर को पूरी तरह से पोषण दे सके. सब्जी, दाल, फल और प्रोटीन से भरा खाना खाना चाहिए.

वर्ल्ड कैंसर डे

आज यानी कि 4 फरवरी को हर साल देशभर में वर्ल्ड कैंसर डे मनाया जाता है. कैंसर को कुछ लोग साइलेंट किलर भी कहते हैं. पिछले कुछ सालों में कैंसर के मामले तेजी से बढ़े हैं. WHO की रिपोर्ट के अनुसार भारत में हर साल करीब 14 लाख से ज्यादा नए मामले कैंसर के सामने आ रहे हैं. इनमें ब्रेस्ट कैंसर, लंग्स कैंसर और माउथ कैंसर के मामलों में ज्यादा इजाफा हो रहा है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में लंग कैंसर के मरीजों की नेशनल एवरेज से अधिक है संख्या, जानें बचाव व लक्षण
Last Updated : Feb 4, 2025, 12:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.