मुंबई: कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन शेयर बाजार सपाट पर खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 62 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 78,646.67 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.20 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 23,787.00 पर खुला.
बाजार खुलने के साथ ही निफ्टी पर ओएनजीसी, हिंडाल्को, श्रीराम फाइनेंस, कोल इंडिया, एनटीपीसी के शेयर बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रहे, जबकि एशियन पेंट्स, टाइटन कंपनी, टाटा कंज्यूमर, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचयूएल के शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे.
मंगलवार का बाजार
कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन शेयर बाजार तेजी के साथ कारोबार करके बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 1397 अंकों की उछाल के साथ 78,583.81 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 1.62 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 23,739.25 पर बंद हुआ. लगभग 2426 शेयरों में बढ़त हुई, 1349 शेयरों में गिरावट आई और 144 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.
कारोबार के दौरान निफ्टी पर श्रीराम फाइनेंस, एलएंडटी, अडाणी पोर्ट्स, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, टाटा मोटर्स के शेयर टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. जबकि ट्रेंट, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, हीरो मोटोकॉर्प, नेस्ले इंडिया, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के शेयर टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहे.
कारोबार के दौरान एनएसई पर आईसीआईसीआई बैंक, जोमैटो, बजाज फाइनेंस, ट्रेंट, एचडीएफसी बैंक सबसे एक्टिव शेयरों में शामिल रहे.
क्षेत्रीय मोर्चे पर, एफएमसीजी को छोड़कर, अन्य सभी क्षेत्रीय सूचकांक हरे निशान पर कारोबार किए. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में लगभग 1 फीसदी की तेजी आई.