ETV Bharat / bharat

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025, मायावती का आह्वान, 'पहले मतदान- फिर जलपान' - DELHI ASSEMBLY ELECTION 2025

Delhi Assembly election 2025
दिल्ली चुनाव 2025 (प्रतीकात्मक फोटो) (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 5, 2025, 10:17 AM IST

Updated : Feb 5, 2025, 10:56 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए आज मतदान हो रहा है. वोटिंग सुबह 7 बजे शुरू हुई और शाम 6 बजे तक होगी. दिल्ली चुनाव 2025 राजनीतिक दृष्टि से काफी अहम है. सत्ता में दो बार से लगातार आम आदमी पार्टी की सरकार काबिज है. ऐसे में भाजपा और कांग्रेस के लिए इस बार जीत हासिल करना मायने रखता है. चुनाव को लेकर नेताओं की ओर से बयानबाजी जारी है

LIVE FEED

10:50 AM, 5 Feb 2025 (IST)

दिल्ली में पिछले 10 सालों में कोई विकास नहीं हुआ है: अजय माकन

कांग्रेस नेता अजय माकन ने मतदाताओं से मतदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की. इस मौके पर उन्होंने दिल्ली की सरकार पर विकास कार्य नहीं करने का आरोप लगाया. उन्होंने पीटीआई से कहा,'मैंने मतदान कर दिया है. मैं सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि वे बड़ी संख्या में मतदान करें. दिल्ली के लोग कांग्रेस के दिनों को याद कर रहे हैं. दिल्ली में पिछले 10 सालों में सिर्फ आरोप-प्रत्यारोप का खेल हुआ है, कोई विकास नहीं हुआ है.

10:28 AM, 5 Feb 2025 (IST)

मायावती का मतदाताओं से आह्वान, 'पहले मतदान- फिर जलपान'

बसपा प्रमुख मायावती ने दिल्ली चुनाव को लेकर मतदाताओं को आह्वान किया. उन्होंने सोशल मीडिया पर 'पहले मतदान- फिर जलपान' का संकल्प दोहराया. उन्होंने लिखा,'दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग से पहले मतदान-फिर जलपान का संकल्प दोहराना जरूरी, ताकि देश के पवित्र संविधान व यहां के लोकतंत्र की जमीनी मजबूती के लिए बाबा साहेब डा भीमराव अम्बेडकर द्वारा नागरिकों को दिए गए वोट के अधिकार के बल पर अच्छी सरकार चुनी जा सके.'

10:17 AM, 5 Feb 2025 (IST)

इतिहास में औरंगजेब के बाद पंजाब को लूटने वाले केजरीवाल हैं: मनजिंदर सिंह सिरसा

बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि ये चुनाव ऐतिहासिक है. दिल्ली के लिए महत्वपूर्ण है. दिल्ली आज के दिन को उत्सव की तरह मना रही है. उन्होंने सत्तारूढ़ दल का नाम लेते हुए कटाक्ष किया कि लोगों को पता है कि वे बीमारी, आप-दा और गुंडों की पार्टी से मुक्त होने जा रहे हैं. आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ दर्ज एफआईआर पर कहा 'भारत के इतिहास में अब्दाली और औरंगजेब के बाद पंजाब को लूटकर धन-संपत्ति दिल्ली लाने वाले अरविंद केजरीवाल ही हैं.'

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए आज मतदान हो रहा है. वोटिंग सुबह 7 बजे शुरू हुई और शाम 6 बजे तक होगी. दिल्ली चुनाव 2025 राजनीतिक दृष्टि से काफी अहम है. सत्ता में दो बार से लगातार आम आदमी पार्टी की सरकार काबिज है. ऐसे में भाजपा और कांग्रेस के लिए इस बार जीत हासिल करना मायने रखता है. चुनाव को लेकर नेताओं की ओर से बयानबाजी जारी है

LIVE FEED

10:50 AM, 5 Feb 2025 (IST)

दिल्ली में पिछले 10 सालों में कोई विकास नहीं हुआ है: अजय माकन

कांग्रेस नेता अजय माकन ने मतदाताओं से मतदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की. इस मौके पर उन्होंने दिल्ली की सरकार पर विकास कार्य नहीं करने का आरोप लगाया. उन्होंने पीटीआई से कहा,'मैंने मतदान कर दिया है. मैं सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि वे बड़ी संख्या में मतदान करें. दिल्ली के लोग कांग्रेस के दिनों को याद कर रहे हैं. दिल्ली में पिछले 10 सालों में सिर्फ आरोप-प्रत्यारोप का खेल हुआ है, कोई विकास नहीं हुआ है.

10:28 AM, 5 Feb 2025 (IST)

मायावती का मतदाताओं से आह्वान, 'पहले मतदान- फिर जलपान'

बसपा प्रमुख मायावती ने दिल्ली चुनाव को लेकर मतदाताओं को आह्वान किया. उन्होंने सोशल मीडिया पर 'पहले मतदान- फिर जलपान' का संकल्प दोहराया. उन्होंने लिखा,'दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग से पहले मतदान-फिर जलपान का संकल्प दोहराना जरूरी, ताकि देश के पवित्र संविधान व यहां के लोकतंत्र की जमीनी मजबूती के लिए बाबा साहेब डा भीमराव अम्बेडकर द्वारा नागरिकों को दिए गए वोट के अधिकार के बल पर अच्छी सरकार चुनी जा सके.'

10:17 AM, 5 Feb 2025 (IST)

इतिहास में औरंगजेब के बाद पंजाब को लूटने वाले केजरीवाल हैं: मनजिंदर सिंह सिरसा

बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि ये चुनाव ऐतिहासिक है. दिल्ली के लिए महत्वपूर्ण है. दिल्ली आज के दिन को उत्सव की तरह मना रही है. उन्होंने सत्तारूढ़ दल का नाम लेते हुए कटाक्ष किया कि लोगों को पता है कि वे बीमारी, आप-दा और गुंडों की पार्टी से मुक्त होने जा रहे हैं. आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ दर्ज एफआईआर पर कहा 'भारत के इतिहास में अब्दाली और औरंगजेब के बाद पंजाब को लूटकर धन-संपत्ति दिल्ली लाने वाले अरविंद केजरीवाल ही हैं.'

Last Updated : Feb 5, 2025, 10:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.