जयपुर: पूरे देश में ईसाई धर्मावलंबी क्रिसमस का त्योहार धूमधाम से मना रहे हैं. क्रिसमस पर जयपुर के भी सभी चर्च रंगीन फर्रियों और बल्बों की रोशनियों से जगमगा रहे हैं. घर-घर क्रिसमस ट्री लगाए गए, तो क्रिसमस केक भी तैयार किए गए. लोगों ने प्रभु यीशु को याद कर एक-दूसरे को केक खिलाकर क्रिसमस की बधाई दी. गिरजाघरों में यीशु के जन्म को दर्शाती हुई झांकियां सजाई गई और विशेष प्रार्थना सभाओं का भी आयोजन किया गया. बाइबिल पाठ के साथ सुख-समृद्धि सहित विश्व में अमन चैन के लिए प्रार्थना की गई. पादरियों ने युवाओं को प्रभु यीशु के संदेशों के आत्मसात करने का आह्वान भी किया.
सेंट एंड्रयूज चर्च के प्रेस्बिटर इंचार्ज अनिल कोटेट ने बताया कि क्रिसमस के त्योहार से जुड़ी कई परंपराएं खास है. प्रभु यीशु के सामने मोमबत्तियां जलाकर लोग उनसे जीवन में प्रकाश की कामना करते हैं. विभिन्न रंगों की मोमबत्तियां जलाने से जीवन में खुशियां और सफलता आती हैं. प्रभु के जन्मोत्सव की खुशी में घंटियां बजाने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और उन घंटियों की आवाज से उमंग पैदा होती है. खुशियां बांटने के लिए केक बांटा जाता है. मिठाई के रूप में केक खाने से तनाव और अवसाद खत्म होता है और खुशी मिलती है.