सवाई माधोपुर: एसीबी ने बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए रवाजना डुंगर थाना क्षेत्र की कुस्तला पुलिस चौकी प्रभारी भरत लाल गुर्जर को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया. एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि एसीबी को पिछले कुछ समय से कुस्तला पुलिस चौकी क्षेत्र में अवैध बजरी परिवहन के मामले में वसूली की शिकायती मिल रही थी.
इसी दौरान परिवादी करेला निवासी देवराम मीना ने टोल फ्री नंबर 1064 पर अवैध बजरी परिवहन की शिकायत दर्ज कराई. इस पर सवाई माधोपुर एसीबी ने परिवादी से संपर्क किया. जानकारी करने पर पता लगा कि एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अवैध बजरी परिवहन करती हुई कुस्तला चौकी पुलिस द्वारा पकड़ी गई है. इस पर कुस्तला चौकी प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक भरत लाल गुर्जर ने ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरी बजरी को पुलिस चौकी परिसर में खाली करवा दिया और ट्रैक्टर-ट्रॉली का साधारण एमवी एक्ट में चालान बना दिया और परिवादी से 50 हजार रुपये रिश्वत की मांग की.