जोधपुर:पाकिस्तान में धार्मिक और आर्थिक प्रताड़ना से बचने के लिए भारत आए 24 विस्थापितों को शुक्रवार को भारत की नागरिकता दी गई. इनमें ज्यादातर ऐसे थे जो 10 से 20 साल पहले यहां आए थे. लेकिन कागजी कार्रवाई के चलते नागरिकता नहीं ले सके. अब भारतीय बने हैं तो उनको खुशी हो रही हैं.
डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज के आडिटोरियम में आयोजित इस शिविर में 60 विस्थापितों को नागरिकता की स्वीकृति के पत्र भी दिए गए. जिनको आने वाले समय में नागरिकता मिल जाएगी. नागरिकता प्रमाण पत्र विधायक अतुल भंसाली, महापौर वनीता सेठ, संभागीय आयुक्त प्रतिभासिंह व कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने वितरित किए.
पढ़ें:पाक विस्थापितों के लिए जोधपुर में नागरिकता शिविर 29 को, कलेक्टर पहुंचे विस्थापितों की बस्ती में
जिनको नागरिकता मिली वे ज्यादातर बावलपुर, थारपारकर व सिंध के रहने वाले हैं. भारत आई रइसा का कहना है कि उसे 25 साल बाद नागरिकता मिली है. उसका परिवार यहां बस चुका है. 2022 में जोधपुर आए मोहन ने बताया कि भारत में पाकिस्तान को लेकर कुछ होता है, तो हमें परेशानी उठानी पड़ती थी. हालांकि उसने बताया कि उसके कई परिजन अभी वहां पर हैं. हरिश कुमार ने बताया कि 16 साल बाद उसे नागरिकता मिली है. उसके माता-पिता और भाई वहां पर है. वहां हालात बहुत खराब थे, इसलिए यहां आए हैं. भारत में डेमोक्रेसी है. खुल कर जी सकते हैं.