नई दिल्ली: आधार कार्ड हर भारतीय नागरिक के लिए एक अहम डॉक्यूमेंट है. बैंक में अकाउंट खुलवाना हो या फिर सिम कार्ड खरीदना हो सबसे ज्यादा आधार कार्ड की जरूरत होती है. इतना ही नहीं आधार के बिना सरकारी योजनाओं का लाभ उठाना मुश्किल हो जाता है. खासकर तब, जब आपके आधार में दी गई जानकारी में कुछ गलती है.
इतना ही नहीं अगर किसी के आधार में कोई गलती या गलत जानकारी हो तो यह आपके लिए बड़ी समस्या बन सकती है यहां तक उसे सस्पेंड भी किया जा सकता है. ऐसे में अगर आपके आधार कार्ड में पिता के नाम की स्पेलिंग गलत है और आप इसे सही करवाना चाहते हैं, तो अब आप इसे आसानी से ठीक करवा सकते हैं.
आधार कार्ड में दर्ज इस गलती को ठीक करवाने के लिए आपको आधार सेवा केंद्र जाना होगा. साथ ही आपको अपने आधार कार्ड के साथ पिता का ओरिजिनल आधार कार्ड भी ले जाना होगा. हालांकि, उनके बायोमैट्रिक डेटा की जरूरत नहीं होगी.
किन लोगों को होगा फायदा?
सुधार करवाने वाले व्यक्ति का ऑथेंटिकेशन आधार सर्विस सेंटर पर थंब इंप्रेशन के जरिए किया जाएगा. यूआईडीएआई ने आधार में चेंज करवाने के लिए इस सुविधा को शुरू किया है. इससे उन लोगों का फायदा होगा जो बड़े शहरों में रहते और उनके अभिभावक किसी दूसरे शहर में रहते हैं.साथ ही इस नई व्यवस्था से उन लोगों को भी काफी सहूलियत होगी जो अपने माता-पिता के बिना यह प्रक्रिया पूरी नहीं कर पाते थे.
घर बैठे करें ऑनलाइन अपडेट करें आधार
- यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर लॉग इन करें.
- अब होम पेज पर 'मेरा आधार' ऑप्शन पर क्लिक करें.
- इसके बाद अपडेट आधार के ऑप्शन पर क्लिक करें और निर्देशों का फॉलो करें.
- यहां पर नाम अपडेट का ऑप्शन सेलेक्ट करें.
- इसके बाद अपने पिता का जन्म प्रमाण पात्र या मैरिज सार्टिफिकेट की स्कैन कॉपी अपलोड करें.
- सभी जानकारी सही भरने के बाद जानकारी की जांच करें और प्रोसेस करें.
- आवेदन के बाद एक एक्नोलिजमेंट स्लिप डाउनलोड करें, जिसे भविष्य के लिए सेव रखें.
यह भी पढ़ें- क्यों सस्पेंड होता है आधार कार्ड और कैसे करें एक्टिव ? जानें पूरा प्रॉसेस