नई दिल्ली : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के शुरू होने में अब 1 महीने से भी कम का समय बचा है. इससे पहले भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए राहत की खबर सामने आई है. भारत के दाएं हाथ के धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, जो नवंबर 2023 में विश्व कप फाइनल के बाद से बाहर चल रहे है इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज से वापसी कर सकते हैं.
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से करेंगे वापसी
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और संभावित रूप से चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में वापसी करने की उम्मीद है. भारत इंग्लैंड के खिलाफ पहला वनडे मैच 6 फरवरी को नागपुर में खेलेगा. इसी दिन शमी भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं.
🚨 SHAMI IS COMING BACK...!!!! 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 8, 2025
- Shami is likely to return in the England ODI series. [Cricbuzz] pic.twitter.com/nRJPdCw9gk
क्रिकबज ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के हवाले से कहा, 'एनसीए की मेडिकल टीम शमी की बारीकी से निगरानी कर रही है, जिनकी दाहिनी एड़ी की सर्जरी हुई है. एड़ी ठीक हो गई है, लेकिन उनके घुटने में मामूली सूजन है, जिसके कारण उन्हें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद के चरणों के लिए विचार नहीं किया गया'.
घरेलू क्रिकेट खेल रहे शमी
बता दें कि, हाल ही में, शमी ने बंगाल के लिए विजय हजारे ट्रॉफी के कुछ खेलों में भाग लिया है और गुरुवार को बड़ौदा में हरियाणा के खिलाफ प्री-क्वार्टर फाइनल में फिर से खेलने के लिए तैयार हैं.
एनसीए मेडिकल टीम की निगरानी में शमी
बीसीसीआई के अनुसार, शमी राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) की मेडिकल टीम की कड़ी निगरानी में हैं, जहां भी वे जाते हैं, कम से कम एक एनसीए फिजियो या ट्रेनर उनके साथ रहता है. राजकोट में शमी ने सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में खेला था और हाल ही में हैदराबाद में शमी और हार्दिक पांड्या दोनों की देखरेख करते हुए एनसीए के फिजियो को देखा गया था'.
🚨 WELCOME BACK SHAMI. 🚨
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 8, 2025
- Mohammad Shami set to be picked for the England series and 2025 Champions Trophy. (Cricbuzz). pic.twitter.com/gDyZ5PdWc0
पूरी ताकत से गेंदबाजी कर रहे शमी
बता दें कि, शमी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर नेट पर गेंदबाजी करते हुए अपनी एक वीडियो शेयर की थी. जिसमें वह पूरी ताकत से गेंदबाजी करते हुए दिखाई दे रहे थे. शुरुआती संकेत बताते हैं कि उनकी गेंदबाजी पर कोई असर नहीं पड़ा है और वे काफी हद तक अब परेशानी मुक्त हैं. हालांकि उनके वापस बुलाए जाने के लिए एनसीए की मंजूरी मिलनी अनिवार्य है.
Precision, Pace, and Passion, All Set to Take on the World! 🌍💪 #Shami #TeamIndia pic.twitter.com/gIEfJidChX
— 𝕸𝖔𝖍𝖆𝖒𝖒𝖆𝖉 𝖘𝖍𝖆𝖒𝖎 (@MdShami11) January 7, 2025
12 जनवरी को हो सकती है चयन समिति की बैठक
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे, टी20 सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए एक अनंतिम टीम चुनने को लेकर बीसीसीआई चयन समिति की बैठक 12 जनवरी के आसपास होने की उम्मीद है. भारत अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ 22 जनवरी से 12 फरवरी तक 5 टी20 अंतरराष्ट्रीय और 3 वनडे मैच खेलेगा.