हैदराबाद: 'पुष्पा 2: द रूल' को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 35 दिन हो चुके हैं. 5 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई अल्लू अर्जुन की फिल्म इन 35 दिनों में कई रिकॉर्ड कायम किए. 5 हफ्ते के बाद बॉक्स ऑफिस पर पर इसकी रफ्तार अब कम होती जा रही है. इस रफ्तार को बढ़ाने के लिए मेकर्स 'पुष्पा 2' का रीलोडेड वर्जन लेकर आए है. हालांकि यह पहले 11 जनवरी को रिलीज होने वाली थी, लेकिन मेकर्स ने इसकी तारीख पोस्टपोन कर दी है. यह घोषणा फिल्म के प्रोडक्शन हाउस माइथ्री मूवी मेकर्स ने की
बुधवार (8 जनवरी) को माइथ्री मूवी मेकर्स ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अल्लू अर्जुन के पोस्टर के साथ 'पुष्पा 2: द रूल' के रीलोडेड वर्जन के बारे में अपडेट साझा किया है और बताया कि अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2: द रूल रीलोडेड को तकनीकी समस्याओं के कारण पोस्टपोन कर दिया गया है.
#Pushpa2Reloaded in cinemas from January 17th. #Pushpa2 #Pushpa2TheRule#WildFirePushpa https://t.co/rLmX4PECLf pic.twitter.com/XXcmRoOVts
— Mythri Movie Makers (@MythriOfficial) January 8, 2025
मेकर्स ने नई तारीख के बारे में जानकारी देते हुए पोस्टर के कैप्शन में लिखा है, 'कंटेंट को प्रोसेस करने में तकनीकी देरी के कारण, पुष्पा 2: द रूल का रीलोडेड वर्जन देरी हो रही है. अब यह 17 जनवरी से सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी, न कि 11 जनवरी से, जैसा कि पहले तय किया गया था. सभी को संक्रांति की शुभकामनाएं'.
रीलोडेड वर्जन में 20 मिनट की एडिशनल फुटेज शामिल की गई है, जो फैंस और दर्शकों के लिए अधिक रोमांचक पलों का वादा करती है. 20 मिनट के एडिशनल फुटेज में जापान सीक्वेंस शामिल होने की उम्मीद है, जिसे ट्रेलर में दिखाया गया था लेकिन ओरिजिनल थिएटिकल वर्जन में शामिल नहीं किया गया था. फैंस यह देखने के लिए उत्सुक हैं कि ये नए सीन फिल्म की कहानी को कैसे बढ़ाएंगे.