मुंबई: कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ रेड जोन में बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 528 अंकों की गिरावट के साथ 77,620.21 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.69 फीसदी की गिरावट के साथ 23,526.50 पर बंद हुआ.
आज के कारोबार के दौरान निफ्टी पर एचयूएल, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, नेस्ले इंडिया, एमएंडएम, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के शेयर टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. जबकि श्रीराम फाइनेंस, ओएनजीसी, एलएंडटी, कोल इंडिया, एचडीएफसी बैंक के शेयर टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहे.
- सेक्टरों में एफएमसीजी को छोड़कर बाकी सभी इंडेक्स लाल निशान में कारोबार किए.
- बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स लाल निशान में कारोबार किए.
विश्लेषकों ने कहा कि हालांकि नीचे की ओर जोखिम कम हो गया है. लेकिन निफ्टी को 23,900-24,000 के स्तर की ओर संभावित वृद्धि का संकेत देने के लिए 23,752 के स्तर को फिर से प्राप्त करना होगा.
आज शेयर बाजार में क्यों आई गिरावट?
कॉर्पोरेट आय में संभावित नरमी और अमेरिका में ब्याज दरों में कम कटौती की आशंकाओं ने बाजार के धारणा को कमजोर कर दिया है. विदेशी फंडों की निरंतर निकासी, वैश्विक संकेतों और दिसंबर तिमाही के आय सत्र से पहले निवेशकों की सतर्क धारणा के बीच बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट के कारण गुरुवार को भारत के शेयर बाजारों में गिरावट दर्ज की गई.
ओपनिंग का बाजार
कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन शेयर बाजार लाल निशान पर खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 158 अंकों की गिरावट के साथ 77,989.63 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.06 फीसदी की गिरावट के साथ 23,674.75 पर खुला.