हैदराबाद: भारत के दो बड़े ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स, अमेज़न और फ्लिपकार्ट अक्सर अपने-अपने यूज़र्स के लिए सेल का आयोजन करती रहती है. ये दोनों कंपनियां किसी न किसी बड़े अवसर पर सेल का आयोजन करती है. भारत में इस महीने की 26 तारीख को गणतंत्र दिवस मनाया जाता है. ऐसे में अमेज़न और फ्लिपकार्ट सेल का आयोजन करती है. इस साल भी इन दोनों कंपनियों ने सेल का ऐलान कर दिया है. आइए हम आपको बताते हैं कि ये सेल कब से कब तक चलेंगे और उनमें यूज़र्स को किस चीज पर कितनी डिस्काउंट या अन्य ऑफर्स मिलेंगे.
अमेज़न पर आयोजित होने वाली सेल का नाम अमेज़न ग्रेट रिपब्लिक डे सेल 2025 है, जिसकी शुरुआत 13 जनवरी की दोपहर 12 बजे से शुरू होने वाली है. हालांकि, अगर आप अमेज़न प्राइम के यूज़र हैं तो आपके लिए सेल की शुरुआत 12 घंटे पहले हो जाएगी. कंपनी ने अभी तक इस सेल के आखिरी दिन का ऐलान नहीं किया है.
अमेज़न सेल में मिलने वाले फायदे
अमेज़न ने इस सेल के लिए एसबीआई बैंक के साथ पार्टनरशिप की है. ऐसे में यूज़र्स अगर किसी भी सामान को खरीदने के लिए एसबीआई क्रेडिट कार्ड या ईएमआई का इस्तेमाल करेंगे तो उन्हें 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा. इसके अलावा अगर यूज़र्स आईसीआईसीआई अमेज़न पे क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करेंगे पेमेंट करेंगे तो भी उन्हें एक्सचेंज डिस्काउंट और कूपन्स समेत कई ऑफर्स मिल सकते हैं.
अमेज़न पर आयोजित इस सेल में आपको स्मार्टफोन्स पर 40 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिल सकता है. वहीं, स्मार्ट टीवी, प्रोजेक्टर्स पर 65% तक डिस्काउंट मिलेगा. इसके अलावा अमेज़न डिवाइस, लैपटॉप्स, फैशन प्रोडक्ट्स समेत कई सामानों पर सेल के दौरान प्राइस कट भी देखने को मिलेगा.
अमेज़न सेल में फोन पर मिलने वाले डिस्काउंट की बात करें तो हाल ही में लॉन्च हुए OnePlus 13, OnePlus 13R, iQOO 13 5G, iPhone 15 और Samsung Galaxy M35 5G की कीमत में कटौती हो सकती है. इनके अलावा Honor 200 5G, Galaxy S23 Ultra, Realme Narzo N61 और Redmi Note 14 5G को भी डिस्काउंट के साथ सेल में बिक्री के लिए पेश किया जाएगा.
फ्लिपकार्ट ने भी किया सेल का ऐलान
अमेज़न के द्वारा सेल का ऐलान करने के तुरंत बाद फ्लिपकार्ट ने भी 2025 में आयोजित होने वाले अपनी पहली सेल का ऐलान कर दिया है. फ्लिपकार्ट ने अपनी इस सेल का नाम Flipkart Monumental Sale 2025 रखा है. इस सेल की शुरुआत 14 जनवरी से होगी. अगर आप फ्लिपकार्ट प्लस के मेंबर हैं तो आपके लिए इस सेल की शुरुआत 12 घंटे पहले यानी 13 जनवरी की दोपहर 12 बजे से ही हो जाएगी.
फ्लिपकार्ट ने इस सेल के लिए एचडीएफसी बैंक के साथ पार्टनरशिप की है. इस पार्टनरशिप के अगर यूज़र्स एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए पेमेंट करते हैं, तो उन्हें 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा. यूज़र्स को इएमआई के ऑफर्स भी मिलेंगे. इसके अलावा अगर यूज़र्स फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड से पेमेंट करके खरीदारी करेंगे तो उन्हें 5% का इंस्टेंट डिस्काउंट हरेक प्रोडक्ट पर मिलेगा.
फ्लिपकार्ट की इस सेल में यूज़र्स टीवी, लैपटॉप, टैबलेट, स्मार्टफोन्स, ईयरफोन्स, ब्यूटी प्रोडक्ट्स, फैशन, होम फर्निचर, फ्रिज, वाशिंग मशीन, इंडक्शन जैसे अन्य घरेलू आइटम्स के साथ-साथ बहुत सारी कैटेगिरी के कई प्रोडक्ट्स पर प्राइस कट और डिस्काउंट पा सकेंगे.
इस सेल में मिलने वाले कुछ बड़े ऑफर्स की बात करें तो यूज़र्स को iPhone 16 पर बड़ा डिस्काउंट मिल सकता है. इसे यूज़र्स फ्लिपकार्ट सेल के दौरान 63,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके अलावा फ्लिपकार्ट पर लिस्टिंग के मुताबिक फुली ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन को 10,990 रुपये की शुरुआती कीमत से खरीद सकते हैं.
यूज़र्स इस सेल से Samsung Galaxy S24 Plus को भी सिर्फ 59,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीद सकते हैं. इस सेल में फ्लिपकार्ट ने मिडनाइन 12AM से दोपहर 12PM तक को रश आवर बताया है और इस टाइम के दौरान कंपनी यूज़र्स को कुछ खास डिस्काउंट ऑफर कर सकती है. इसके अलावा हर रोज शाम 6PM को भी मात्र 76 रुपये की शुरुआती कीमत से डील्स मिलनी शुरू हो जाएंगी.
इस तरह से आप आने वाले हफ्ते में अमेज़न और फ्लिपकार्ट पर आयोजित होने वाली 2025 की पहली सेल का मजा ले सकते हैं और भरपूर डिस्काउंट और अन्य ऑफर्स का फायदा उठाते हुए शॉपिंग कर सकते हैं.