पटना: ''ईशान किशन अभी पूरी तरह से अपने करियर पर फोकस कर रहे हैं. लगातार कई कई घंटे तक प्रैक्टिस कर रहे हैं. ईशान किशन लगातार ट्रैवल करने और उन्हें सिलेक्ट करके नहीं खिलाने की वजह से परेशान हो गए थे, इसलिए उन्होंने कुछ दिनों के लिए ब्रेक लिया था. अब वो (ईशान किशन) लगातार प्रैक्टिस करके इंडिया टीम में वापस आना चाहते हैं.'' ईशान किशन के एक 'खास' ने नाम नहीं बताने की शर्त पर कई और खुलासे किए.
''ईशान किशन आईपीएल के लिए बड़ा गेम प्लान कर रहे हैं. इस वजह से उन्हें एक बार फिर से इंडिया टीम में जगह मिलेगी. उनके संबंध भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों से बेहतर हैं किसी के साथ कोई विवाद नहीं है. वो कोच राहुल द्रविड़ के फेवरेट खिलाड़ियों में से है. वह जल्द ही इंडिया टीम में वापस आ सकते हैं, इसकी ज्यादा संभावना दिख रही है.'' - ईशान किशन के 'खास'
बडौदा में प्रैक्टिस कर रहें है इशान :आखिर ईशान किशन इंडिया टीम में क्यों नहीं है? जिस खिलाड़ी ने इतने अच्छे रिकॉर्ड से अपने मैच की शुरुआत की है, उस खिलाड़ी को आखिर बीसीसीआई इग्नोर क्यों कर रहा है? ऐसे कई सवाल है जो ईशान किशन के फैन लगातार पूछ रहे हैं. अब जब पिछले दो ढाई महीने से ईशान किशन टीम में नहीं है तो वह कहां है? इसको लेकर भी बड़ा सवाल है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ईशान किशन इन दिनों आईपीएल मैच को लेकर प्रैक्टिस कर रहे हैं. बड़ौदा के एक स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या और कुणाल पांड्या के साथ उनको प्रैक्टिस करते हुए देखा गया है.
पूरी तरह क्रिकेट पर फोकस कर रहे हैं ईशान :पटना और बिहार के फैंस चाहते हैं कि ईशान किशन भारतीय टीम में खेलें. उन्हें बैटिंग करता हुआ देखना चाहते हैं, उनकी विकेट कीपिंग को देखना चाहते हैं. कई फैंस तो उनकी तुलना पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से करते हैं. सूत्रों की जानकारी के मुताबिक ईशान किशन अभी पूरी तरह से अपने करियर पर फोकस कर रहे हैं. लगातार कई-कई घंटे तक प्रैक्टिस कर रहे हैं.
''ईशान किशन के बारे में अफवाहें फैलाई जा रही है कि वह मानसिक रूप से फिट नहीं थे. उन्होंने कुछ दिनों की बीसीसीआई से छुट्टी ली और रेस्ट कर रहे हैं. जबकि ऐसा नहीं है. वो फिटनेस पर ध्यान देते हुए विकेट कीपिंग की प्रैक्टिस भी करते नजर आए हैं. लगातार दौरे से स्ट्रेस में आने के कारण खुद को फिट रखने के लिए कुछ दिनों की उन्होंने छुट्टी ली. हमें विश्वास है कि आईपीएल में ईशान किशन के बल्लेबाजी का जलवा देखने को मिलेगा.''- राहुल कुमार, युवा क्रिकेटर