ETV Bharat / sports

मुकेश कुमार को दिल्ली कैपिटल्स ने 8 करोड़ में खरीदा, पैतृक गांव में जश्न का माहौल - MUKESH KUMAR

आईपीएल 2025 के लिए बिहार के मुकेश कुमार को दिल्ली कैपिटल्स ने 8 करोड़ में खरीदा. मुकेश कुमार के गांव में जश्न का माहौल है.

Mukesh Kumar
मुकेश कुमार (Delhi Capitals)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 26, 2024, 9:09 AM IST

Updated : Nov 26, 2024, 11:44 AM IST

गोपालगंजः बिहार के भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने फिर कमाल कर दिखाया. एक बार फिर मुकेश कुमार को आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए गेंदबाजी करेंगे. सोमवार को आईपीएल ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने मुकेश कुमार को 8 करोड़ की बोली लगायी. मुकेश कुमार की इस सफलता पर उनके पैतृक गांव में जश्न का माहौल है. परिवार के लोगों ने आतिशबाजी कर एक दूसरे का मुंह मीठा कराया.

पैतृक गांव में जश्नः दरअसल, भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार बिहार के गोपालगंज के रहने वाले हैं. सदर प्रखंड के काकड़ कुंड गांव निवासी दिवगंत काशी नाथ सिंह के पुत्र हैं. परिवार के लोगों को जैसे ही जानकारी मिली कि मुकेश कुमार को 8 करोड़ रुपए में खरीदा गया तो खुशी से झूम उठे. परिवार के लोग और क्रिकेट प्रेमिओं ने आतिशबाजी की. एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी.

मुकेश कुमार के गांव में जश्न का माहौल (ETV Bharat)

कोच ने जतायी खुशीः मुकेश की इस सफलता पर पूर्व कोच अमित सिंह और उनकी मां फुले नहीं समा रही. अमित सिंह के अलावा क्रिकेट प्रेमियों और उनको चाहने वालों ने जश्न मनाया. बता दें कि मुकेश कुमार जिला क्रिकेट एसोसिएशन से खेलने के बाद उन्होंने बंगाल में अंडर-19 खेला और बाद में बंगाल के लिए ही रणजी ट्राफी में प्रदर्शन के बाद वो इंडिया टीम में साल 2022 में शामिल हुए.

पिछले साल 5.5 करोड़ मिले थेः इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच हुए मैच में उन्होंने 13 ओवर में पांच विकेट लेकर महज 36 रन दिए. उनके इस बेहतर प्रदर्शन के बाद ही वे भारतीय टीम के हिस्सा बने. और धीरे धीरे ये सफलता उनके कदम चूमने लगी. भारतीय टीम में तेज गेंदबाज के रूप में पहचान बनाई. 2023 में भी आइपीएल ऑक्शन में दिल्ली कैपीटल्स ने साढ़े पांच करोड़ रुपये खरीदा था.

"खुशी की बात है कि दिल्ली कैपिटल्स ने मुकेश कुमार को रीटेन किया. पिछले साल भी 5.5 करोड़ में खरीदा था. इसबार 8 करोड़ में खरीदा है. हमलोगों ने साथ में ही खेल की शुरुआत की थी. काफी अच्छे और तेज गेंदबाज हैं. काफी मेहनत की और आज इस मुकाम तक पहुंचे हैं. कोलकता में जाने के बाद से कामयाबी मिली." -अमित सिंह, मुकेश कुमार के पूर्व कोच

फिर जताया भरोसाः एकबार फिर दिल्ली कैपिटल्स ने मुकेश कुमार पर भरोसा जताते हुए 8 करोड़ में खरीद लिया है. मुकेश कुमार का प्रदर्शन आईपीएल 2024 में काफी अच्छा था. उनकी गेंदबाजी ने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले सीजन में मुकेश कुमार अपनी गेंदबाजी में कैसे प्रदर्शन करते हैं. और दिल्ली कैपिटल्स की सफलता में कितनी भूमिका निभाते हैं.

यह भी पढ़ेंः

गोपालगंजः बिहार के भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने फिर कमाल कर दिखाया. एक बार फिर मुकेश कुमार को आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए गेंदबाजी करेंगे. सोमवार को आईपीएल ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने मुकेश कुमार को 8 करोड़ की बोली लगायी. मुकेश कुमार की इस सफलता पर उनके पैतृक गांव में जश्न का माहौल है. परिवार के लोगों ने आतिशबाजी कर एक दूसरे का मुंह मीठा कराया.

पैतृक गांव में जश्नः दरअसल, भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार बिहार के गोपालगंज के रहने वाले हैं. सदर प्रखंड के काकड़ कुंड गांव निवासी दिवगंत काशी नाथ सिंह के पुत्र हैं. परिवार के लोगों को जैसे ही जानकारी मिली कि मुकेश कुमार को 8 करोड़ रुपए में खरीदा गया तो खुशी से झूम उठे. परिवार के लोग और क्रिकेट प्रेमिओं ने आतिशबाजी की. एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी.

मुकेश कुमार के गांव में जश्न का माहौल (ETV Bharat)

कोच ने जतायी खुशीः मुकेश की इस सफलता पर पूर्व कोच अमित सिंह और उनकी मां फुले नहीं समा रही. अमित सिंह के अलावा क्रिकेट प्रेमियों और उनको चाहने वालों ने जश्न मनाया. बता दें कि मुकेश कुमार जिला क्रिकेट एसोसिएशन से खेलने के बाद उन्होंने बंगाल में अंडर-19 खेला और बाद में बंगाल के लिए ही रणजी ट्राफी में प्रदर्शन के बाद वो इंडिया टीम में साल 2022 में शामिल हुए.

पिछले साल 5.5 करोड़ मिले थेः इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच हुए मैच में उन्होंने 13 ओवर में पांच विकेट लेकर महज 36 रन दिए. उनके इस बेहतर प्रदर्शन के बाद ही वे भारतीय टीम के हिस्सा बने. और धीरे धीरे ये सफलता उनके कदम चूमने लगी. भारतीय टीम में तेज गेंदबाज के रूप में पहचान बनाई. 2023 में भी आइपीएल ऑक्शन में दिल्ली कैपीटल्स ने साढ़े पांच करोड़ रुपये खरीदा था.

"खुशी की बात है कि दिल्ली कैपिटल्स ने मुकेश कुमार को रीटेन किया. पिछले साल भी 5.5 करोड़ में खरीदा था. इसबार 8 करोड़ में खरीदा है. हमलोगों ने साथ में ही खेल की शुरुआत की थी. काफी अच्छे और तेज गेंदबाज हैं. काफी मेहनत की और आज इस मुकाम तक पहुंचे हैं. कोलकता में जाने के बाद से कामयाबी मिली." -अमित सिंह, मुकेश कुमार के पूर्व कोच

फिर जताया भरोसाः एकबार फिर दिल्ली कैपिटल्स ने मुकेश कुमार पर भरोसा जताते हुए 8 करोड़ में खरीद लिया है. मुकेश कुमार का प्रदर्शन आईपीएल 2024 में काफी अच्छा था. उनकी गेंदबाजी ने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले सीजन में मुकेश कुमार अपनी गेंदबाजी में कैसे प्रदर्शन करते हैं. और दिल्ली कैपिटल्स की सफलता में कितनी भूमिका निभाते हैं.

यह भी पढ़ेंः

Last Updated : Nov 26, 2024, 11:44 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.