गोपालगंजः बिहार के भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने फिर कमाल कर दिखाया. एक बार फिर मुकेश कुमार को आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए गेंदबाजी करेंगे. सोमवार को आईपीएल ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने मुकेश कुमार को 8 करोड़ की बोली लगायी. मुकेश कुमार की इस सफलता पर उनके पैतृक गांव में जश्न का माहौल है. परिवार के लोगों ने आतिशबाजी कर एक दूसरे का मुंह मीठा कराया.
पैतृक गांव में जश्नः दरअसल, भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार बिहार के गोपालगंज के रहने वाले हैं. सदर प्रखंड के काकड़ कुंड गांव निवासी दिवगंत काशी नाथ सिंह के पुत्र हैं. परिवार के लोगों को जैसे ही जानकारी मिली कि मुकेश कुमार को 8 करोड़ रुपए में खरीदा गया तो खुशी से झूम उठे. परिवार के लोग और क्रिकेट प्रेमिओं ने आतिशबाजी की. एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी.
कोच ने जतायी खुशीः मुकेश की इस सफलता पर पूर्व कोच अमित सिंह और उनकी मां फुले नहीं समा रही. अमित सिंह के अलावा क्रिकेट प्रेमियों और उनको चाहने वालों ने जश्न मनाया. बता दें कि मुकेश कुमार जिला क्रिकेट एसोसिएशन से खेलने के बाद उन्होंने बंगाल में अंडर-19 खेला और बाद में बंगाल के लिए ही रणजी ट्राफी में प्रदर्शन के बाद वो इंडिया टीम में साल 2022 में शामिल हुए.
🚨 BREAKING: Mukesh Kumar returns to Delhi Capitals! 💙
— IPLnCricket: Everything about Cricket (@IPLnCricket) November 25, 2024
Massive ₹8 CR bid for the pace sensation! 🔥
DC showing faith in their speedster! ⚡️
From Bengal to Delhi once again! 🎯#IPLAuction #DelhiCapitals pic.twitter.com/1tejaGRbOQ
पिछले साल 5.5 करोड़ मिले थेः इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच हुए मैच में उन्होंने 13 ओवर में पांच विकेट लेकर महज 36 रन दिए. उनके इस बेहतर प्रदर्शन के बाद ही वे भारतीय टीम के हिस्सा बने. और धीरे धीरे ये सफलता उनके कदम चूमने लगी. भारतीय टीम में तेज गेंदबाज के रूप में पहचान बनाई. 2023 में भी आइपीएल ऑक्शन में दिल्ली कैपीटल्स ने साढ़े पांच करोड़ रुपये खरीदा था.
Sunehra safar hamare sang jaari rahega, Mukesh ❤️💙 pic.twitter.com/QazWA1gcHO
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) November 25, 2024
"खुशी की बात है कि दिल्ली कैपिटल्स ने मुकेश कुमार को रीटेन किया. पिछले साल भी 5.5 करोड़ में खरीदा था. इसबार 8 करोड़ में खरीदा है. हमलोगों ने साथ में ही खेल की शुरुआत की थी. काफी अच्छे और तेज गेंदबाज हैं. काफी मेहनत की और आज इस मुकाम तक पहुंचे हैं. कोलकता में जाने के बाद से कामयाबी मिली." -अमित सिंह, मुकेश कुमार के पूर्व कोच
फिर जताया भरोसाः एकबार फिर दिल्ली कैपिटल्स ने मुकेश कुमार पर भरोसा जताते हुए 8 करोड़ में खरीद लिया है. मुकेश कुमार का प्रदर्शन आईपीएल 2024 में काफी अच्छा था. उनकी गेंदबाजी ने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले सीजन में मुकेश कुमार अपनी गेंदबाजी में कैसे प्रदर्शन करते हैं. और दिल्ली कैपिटल्स की सफलता में कितनी भूमिका निभाते हैं.
यह भी पढ़ेंः
- मुकेश कुमार ने जिम्बाब्वे दौरे पर की घातक गेंदबाजी, ये शानदार रिकॉर्ड किया अपने नाम - IND vs ZIM
- मुकेश ने फाफड़ा खाकर किया कमाल, कुलदीप के साथ अपनी नोकझोंक को लेकर बोली बड़ी बात
- मुकेश कुमार ने खोला अपने निजी जीवन से जुड़ा बड़ा राज, पत्नी दिव्या को लेकर बोली बड़ी बात
- IPL 2023 : ऑटो ड्राइवर का बेटा IPL में खेलेगा, साढ़े पांच करोड़ मिले.. खुशी से मां रोने लगी