रोहतास: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज आकाशदीप आज अपने उस ग्राउंड में पहुंचे, जहां कभी वो खुद क्रिकेट खेला करते थे. उस ग्राउंड पर आकर आकाशदीप भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि आज सौभाग्य की बात है कि जिस ग्राउंड पर क्रिकेट खेलकर वह भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल हुए, आज उसी ग्राउंड पर उन्हें मुख्य अतिथि बनने का मौका मिला है. इससे काफी खुश हूं.
रोहतास में आकाशदीप का भव्य स्वागत: दअरसल, आकाशदीप के सम्मान में डालमिया नगर खेल मैदान में एक क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में खुद आकाशदीप मौजूद रहें और उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त की. आकाशदीप को अपने बीच पाकर उनके साथी क्रिकेटर काफी खुश दिखाई दिए और सभी ने उनका स्वागत किया.सेल्फी लेने के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई तथा यूथ आकाश भैया जिंदाबाद ने नारे लगाने लगे.
सालों इसी खेल ग्राउंड में किया प्रैक्टिस: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज आकाशदीप ने कहा कि इसी डालमिया नगर के खेल मैदान में वह वर्षों तक क्रिकेट का प्रेक्टिस किया करते थे, तब जाकर आज वो इस मुकाम पर पहुंचे हैं. जिस खेल ग्राउंड में उन्होंने क्रिकेट का एबीसीडी सिखा, आज उसी ग्राउंड पर उनका स्वागत हो रहा है. यह देखकर उन्हें काफी अच्छा लग रहा है.
"जहां क्रिकेट का एबीसीडी सिखा. आज उसी ग्राउंड पर उनका भव्य स्वागत हो रहा है. यह देखकर उन्हें काफी अच्छा लग रहा है. क्रिकेट को भी अब करियर बनाया जा सकता है. अगर आपने प्रतिभा है तो आपको आगे आना चाहिए." -आकाशदीप, तेज गेंदबाज, भारतीय क्रिकेटर
ये भी पढ़ें
- विवादों में क्रिकेटर आकाशदीप सिंह, पवन सिंह के चुनावी मंच पर नजर आए चुनाव आयोग के स्वीप आईकॉन - AKASHDEEP SINGH
- इंग्लैंड टीम में खलबली मचाने के बाद अपने घर रोहतास पहुंचे आकाशदीप, सेल्फी लेने के लिए बेताब हुए क्रिकेट प्रेमी
- डेब्यू टेस्ट में आकाशदीप सिंह ने गेंद से बरपाया कहर, संघर्षों से भरी है बिहार के लाल की कहानी
- बुमराह के गैरमौजूदगी में तेज गेंदबाज आकाश दीप को मिल सकती है 'टेस्ट कैप'