पटना: बिहार में खेल के कार्यक्रमों में इजाफा हो रहा है और बड़े आयोजन होने शुरू हो गए हैं. साल 2025 में भी बिहार में खेल के कई बड़े कार्यक्रमों का आयोजन होगा. इसमें कबड्डी विश्व कप, मेंस हॉकी एशिया कप और सेपक टकरा का वर्ल्ड कप जैसे कई बड़े कार्यक्रम शामिल हैं. यह सभी खेल के आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हो, इसको लेकर बिहार सरकार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने शुक्रवार को खेल विभाग और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की.
सात जिलों में होंगे आयोजन: इस बैठक में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविंद्रन संकरण, खेल विभाग के निदेशक महेंद्र कुमार समिति वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा ने आगामी खेल के आयोजनों की तैयारी के संबंध में जानकारी ली, जिसकी मेजबानी बिहार करने जा रहा है.
कौन-कौन टूर्नामेंट होंगे: बिहार इस वर्ष विश्व कप महिला कबड्डी, विश्व कप सेपक टकरा, खेलो इंडिया यूथ गेम्स, अंडर 20 रग्बी सेवेंस एशियाई चैंपियनशिप और हीरो मेंस एशिया कप हॉकी की मेजबानी करेगा. सभी कार्यक्रम बिहार के 7 प्रमुख जिले पटना, नालंदा, गया, भागलपुर, मुंगेर, बेगूसराय और दरभंगा में आयोजित किए जाएंगे.
महिला हॉकी की तरह सफल बनाने का आग्रह: मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने सभी अधिकारीयों से आगामी खेलों को बिहार महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 की तरह सफल बनाने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि ये खेल आयोजन न केवल बिहार के युवाओं के बीच खेल भावना को बढ़ावा देंगे, बल्कि एक उभरते बिहार का ब्रांड भी बनाएंगे. इन खेलों के सफल आयोजन से बिहार भारत के अग्रणी खेल राज्यों के रूप में देश और दुनिया में देखा जाएगा. उन्होंने कहा कि खेलों में टेबल टेनिस, फुटबॉल, वॉलीबॉल, एथलेटिक्स और आर्चरी 19 तरीके के आयोजन शामिल किए जाएंगे.
8500 से अधिक खिलाड़ी लेंगे भाग: मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा ने बताया कि इसके अलावे कबड्डी, मलखम्ब, खो-खो और पैरा खेल में भी 7 अलग-अलग खेलों का आयोजन किया जाएगा. इन खेलों में 8500 से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे. खेलों का आयोजन जनवरी से लेकर अगस्त के बीच में अलग-अलग दिनों में किया जाएगा, जिसकी विस्तृत जानकारी खेल विभाग समय-समय पर उपलब्ध कराएगा.
ये भी पढ़ें:
'हॉकी बिहार' की मान्यता रद्द, जानें हॉकी इंडिया ने क्यों लिया इतना बड़ा फैसला?
बिहार के खिलाड़ियों ने 2024 में भी दिखाया दम, 71 खिलाड़ियों को मिली सरकारी नौकरी
न खेलने के लिए मैदान और न ही सामान, फिर भी स्पोर्ट्स में बेटियां बढ़ा रही हैं बिहार की शान