नई दिल्ली: इंडियन रेलवे देश के प्रमुख शहरों के बीच तेज और आरामदायक यात्रा के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चलाने की योजना पर आगे बढ़ रहा है. रेलवे ने वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को पूरे देश में चलाने की तैयारी कर ली है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पिछले साल सितंबर में स्लीपर ट्रेन का अनावरण किया था.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रेलवे पटना-दिल्ली रूट पर वंदे भारत स्लीपर ट्रेन चलाएगा. इससे बिहार के लोगों को फायदा है. रिपोर्ट के मुताबिक, पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन पटना और दिल्ली के बीच चलेगी और लगभग 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से करीब 8 घंटे में यह दूरी तय करेगी.
16 कोच वाली स्लीपर ट्रेन में 823 बर्थ होंगी. इसका किराया मध्यम वर्ग के यात्रियों को ध्यान में रखकर तय किया जा सकता है, जो राजधानी एक्सप्रेस के टिकट के समान हो सकता है.
इसके अलावा, रेलवे ने पटना से पश्चिम बंगाल के हावड़ा और पटना से उत्तर प्रदेश के लखनऊ तक 16 बोगी वाली वंदे भारत ट्रेन चलाने की तैयारी कर रहा है. इससे तीन राज्यों बिहार, उत्तर प्रदेश और पश्चिमी बंगाल के लोगों को फायदा होगा, क्योंकि इससे समय की बचत के साथ यात्री आरामदायक और सुविधाओं से भरे सपर का आनंद उठा सकेंगे.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पटना-कोलकाता और पटना-लखनऊ रूटों पर यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए इंडियन रेलवे ने दोनों रूटों पर 16 बोगी वाली वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने का फैसला किया है. 16 बोगी वाली वंदे भारत ट्रेन के पहले चरण में पटना से लखनऊ के गोमती नगर के बीच ट्रेन का संचालन किया जाएगा.
पटना-लखनऊ रूट पर 16 बोगी वाली वंदे भारत ट्रेन
अधिकारियों ने बताया कि पटना-लखनऊ रूट पर चलने वाली वंदे भारत ट्रेन की संख्या 22345/22346 है. 16 बोगी वाली वंदे भारत ट्रेन पटना पहुंच चुकी है. ट्रेन के ऑपरेशन के लिए रैक में बदलाव किया जा रहा है.
रिपोर्ट के मुताबिक, दूसरा चरण में रेलवे पटना से हावड़ा के बीच 16 बोगी वाली वंदे भारत ट्रेन का ऑपरेशन करेगा. इस ट्रेन के जल्द ही पटना पहुंचने की उम्मीद है. फिर दोनों ट्रेनों का ट्रायल रन किया जाएगा. ट्रायल पूरा होने के बाद इनका ऑपरेशन शुरू किया जाएगा.
दिसंबर 2023 में पटना और हावड़ा के बीच 8 बोगी वाली वंदे भारत ट्रेन शुरू की गई थी. जबकि मार्च 2024 में पटना से लखनऊ के बीच भी 8 बोगी वाली वंदे भारत ट्रेन का ऑपरेशन शुरू किया गया था. रिपोर्ट के मुताबिक, अब आठ बोगी वाली रैक को चेन्नई भेजा जाएगा.
यह भी पढ़ें- रेलवे का नया मोबाइल ऐप लॉन्च, टिकट बुक करना होगा आसान, जानें और क्या सुविधाएं मिलेंगी