नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में बुधवार को सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान संपन्न हुआ. चुनाव आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार शाम 6 बजे तक 57.86 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था, जबकि मतदान प्रक्रिया करीब शाम 6 बजे तक जारी रही. चुनाव आयोग की तरफ कितना प्रतिशत मतदान हुआ इसका पूरा आंकड़ा जल्द ही जारी किया जाएगा.
2020 में 2015 के मुकाबले कम हुआ था मतदान: दिल्ली में पिछले विधानसभा चुनावों 2020 में कुल मतदान 62.59% दर्ज किया गया था, जिसमें 2015 के चुनावों की तुलना में 4.88% की गिरावट देखने को मिली थी. जबकि, 2015 में कुल वोटिंग प्रतिशत 67.12 दर्ज किया गया था, जो अब तक का सबसे ज्यादा वोटिंग पर्सेंटेज हैं.
विधानसभा चुनाव | वोटिंग प्रतिशत |
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015 | 67.47 फीसदी |
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 | 62.55 फीसदी |
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 | 57.86 फीसदी (6 बजे के करीब तक) |
8 फरवरी को आएंगे नतीजेः दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी 2025 को समाप्त हो रहा है. चुनाव के बाद मतगणना 8 फरवरी 2025 को होगी, जिसके बाद दिल्ली के राजनीतिक भविष्य का फैसला होगा. ऐसे में अब सभी की निगाहें 8 फरवरी को मतगणना पर टिकी हैं. जब ये स्पष्ट होगा कि दिल्ली की सत्ता की बागडोर किसके हाथ में जाएगी.
लाइव वेबकास्टिंग के माध्यम से निगरानी: बता दें, इस बार विधानसभा चुनाव कराने के लिए दिल्ली में कुल 13,766 मतदान केंद्र स्थापित किए गए थे, जिनमें 733 सहायक मतदान केंद्र भी थे. मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ और शाम 6 बजे तक चला. सभी मतदान केंद्रों को मतदाताओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया था. 70 मतदान केंद्रों को महिलाओं, दिव्यांगों और युवाओं द्वारा संचालित किया गया, जिससे इन वर्गों को प्रेरणा और समान अवसर मिले. सभी मतदान केंद्रों पर लाइव वेबकास्टिंग के माध्यम से निगरानी रखी गई.
ये भी पढ़ें: