नई दिल्ली: भारत बनाम इंग्लैंड पहला वनडे मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में आज यानी गुरुवार को खेला जाने वाला है. यह मैच दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर पहले वनडे मैच को जीतकर सीरीज की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेंगे. तो आइए इस मैच से पहले हम आपको पिच रिपोर्ट, दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड और संभावित प्लेइंग-11 के बारे में बताने वाले हैं.
पिच रिपोर्ट
नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की पिच अक्सर बल्लेबाजों के लिए मददगार रहती है. यहां पर हाई स्कोरिंग मैच देखने के लिए मिलते हैं. लेकिन इस मैदान पर स्पिनर भी अपना जादू बिखेर सकते हैं, पुरानी गेंद के साथ स्पिनर्स विकेट चटका सकते हैं. नई गेंद से तेज गेंदबाज भी विकेट हासिल कर सकते हैं.
इस पिच का औसत स्कोर 288 रन है. यहां पर कुल 9 वनडे मैच खेले गए हैं. इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 3 और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 6 मैच में जीत हासिल की है. यहा का उच्चतम स्कोर 354 और न्यूनतम स्कोर 123 रन है.
भारत और इंग्लैंड के हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत और इंग्लैंड के बीच 107 वनडे मैचों खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 58 और इंग्लैंड ने 44 मैचों में जीत हासिल की है. भारत-इंग्लैंड के बीच 3 मैच बिना किसी नतीजे और 2 मैच बराबरी पर खत्म हुए हैं. टीम इंडिया के इंग्लैंड पर उनके घर में खेले गए आंकड़ों को देखें तो, 52 मैच दोनों में हुए हैं और भारत ने 34 व इंग्लैंड 17 मैचों में ही जीत हासिल की है. इस दौरान 1 मैच टाई हुआ है.
India's fortress or England's breakthrough? 🏏 6 FEST returns this Thursday. Can Rohit Sharma-led Team India extend their home ODI dominance?
— Star Sports (@StarSportsIndia) February 4, 2025
Start watching FREE on Disney+ Hotstar!#INDvENGOnJioStar 1st ODI 👉 THU, 6 FEB | 12:30 PM on Disney+ Hotstar & Star Sports Network! pic.twitter.com/s0pLy4LnL8
भारत-इंग्लैंड के इन खिलाड़ियों पर रहेंगी निगाहें
भारत - टीम इंडिया की ओर से इस मैच में रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल, मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव पर नजर रहेगी. रोहित और कोहली खराब फॉर्म से उभरना चाहेंगे, जबकि शमी और कुलदीप चोट के बाद वापसी करते हुए अपनी फिटनेस साबित करना चाहेंगे. वहीं गिल खुद को बतौर उपकप्तान साबित करना चाहेंगे.
📍 Nagpur
— BCCI (@BCCI) February 5, 2025
Gearing up for the #INDvENG ODI series opener..
..in Ro-Ko style 😎#TeamIndia | @IDFCFIRSTBank | @ImRo45 | @imVkohli pic.twitter.com/gR2An4tTk0
इंग्लैंड - इंग्लैंड की ओर से जो रूट पर सभी की निगाहें रहने वाली हैं, रूट लगभग 14 महीनों बाद वनडे क्रिकेट में वापसी कर खुद को साबित करना चाहेंगे. तो वहीं, आदिल राशिद अपनी फिरकी से भारतीय बल्लेबाजों को सस्ते में पवेलियन भेजना चाहेंगे.
भारत की संभावित प्लेइंग-11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह.
For the first time since 2023... Joe Root is back in ODI colours 😍
— England Cricket (@englandcricket) February 5, 2025
Your England team to face India tomorrow 🔜 pic.twitter.com/M7AEPCPpxk
इंग्लैंड की प्लेइंग-11
बेन डकेट, फिल साल्ट, जो रूट, हैरी ब्रुक, जोस बटलर, लियाम लिविंगस्टोन, जैकव बैथल, ब्रायडन कार्स, आदिल राशिद, जोफ्रा आर्चर और साकिब महमूद. (इंग्लैंड ने एक दिन पहले ही अपनी प्लेइंग-11 घोषित कर दी)