ETV Bharat / bharat

प्रतिष्ठित ब्रांडों के नाम पर बिक्री के लिए रखे गए 1.75 करोड़ रुपये के नकली प्रोडक्ट जब्त - KARNATAKA

बेंगलुरु में सीसीबी ने 1.75 करोड़ रुपये के नकली प्रोडक्ट जब्त किए हैं. प्रोडक्ट को जब्त करके सीसीबी ने केस दर्ज कर लिया है.

reputable brands seized
नकली प्रोडक्ट जब्त (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 5, 2025, 7:46 PM IST

बेंगलुरु: कर्नाटक के बेंगलुरु में सीसीबी की आर्थिक अपराध शाखा ने उन गोदामों पर छापेमारी की है, जहां नकली घरेलू सामान बनाए और बेचे जा रहे थे. सीसीबी ने कॉटनपेट, माचोहल्ली और कचोहल्ली के गोदामों से लाइसोल, हार्पिक, कॉलिन, विभिन्न डिटर्जेंट पाउडर, चाय पाउडर, गुड नाइट लिक्विड आदि सहित 1.75 करोड़ रुपये के नकली प्रोडक्ट जब्त किए गए हैं.

पुलिस ने बताया कि एक प्रतिष्ठित कंपनी के आधिकारिक प्रतिनिधि से मिली सूचना के आधार पर सीसीबी की आर्थिक अपराध शाखा ने कॉटनपेट, माचोहल्ली और कचोहल्ली के गोदामों पर छापेमारी की. इस दौरान विभिन्न कंपनियों के नकली उत्पाद मिले.

नकली प्रोडक्ट जब्त (ETV Bharat)

पहले जब्त हो चुके हैं नकली प्रोडक्ट
प्रोडक्ट को जब्त करके सीसीबी थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और उन स्थानों की जांच जारी है, जहां इसी तरह के नकली सामान बनाए और स्टोर किए जाते थे.इससे पहले दिसंबर 2024 को बिहार के मसौढ़ी में भी करीब डेढ़ लाख रुपये के नकली उत्पाद जब्त किए गए. इन उत्पादों की रिपैकिंग करके बाजार में बेचा जाता था.

ओरिजिनल प्रोडक्ट बेचने वाले ब्रांड नुकसान
बता दें कि इस समय भारत में नकली सामान बनाना एक बड़ी चिंता का विषय बन गया है. इसके कारण ओरिजिनल प्रोडक्ट बेचने वाले ब्रांड की साख और प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचता है और ब्रांड को रेवेन्यु का नुकसान होने लगता है, जिससे उनके कारोबार को काफी नुकसान होता है.

यह भी पढ़ें- तमिलनाडु: पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, एक की मौत

बेंगलुरु: कर्नाटक के बेंगलुरु में सीसीबी की आर्थिक अपराध शाखा ने उन गोदामों पर छापेमारी की है, जहां नकली घरेलू सामान बनाए और बेचे जा रहे थे. सीसीबी ने कॉटनपेट, माचोहल्ली और कचोहल्ली के गोदामों से लाइसोल, हार्पिक, कॉलिन, विभिन्न डिटर्जेंट पाउडर, चाय पाउडर, गुड नाइट लिक्विड आदि सहित 1.75 करोड़ रुपये के नकली प्रोडक्ट जब्त किए गए हैं.

पुलिस ने बताया कि एक प्रतिष्ठित कंपनी के आधिकारिक प्रतिनिधि से मिली सूचना के आधार पर सीसीबी की आर्थिक अपराध शाखा ने कॉटनपेट, माचोहल्ली और कचोहल्ली के गोदामों पर छापेमारी की. इस दौरान विभिन्न कंपनियों के नकली उत्पाद मिले.

नकली प्रोडक्ट जब्त (ETV Bharat)

पहले जब्त हो चुके हैं नकली प्रोडक्ट
प्रोडक्ट को जब्त करके सीसीबी थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और उन स्थानों की जांच जारी है, जहां इसी तरह के नकली सामान बनाए और स्टोर किए जाते थे.इससे पहले दिसंबर 2024 को बिहार के मसौढ़ी में भी करीब डेढ़ लाख रुपये के नकली उत्पाद जब्त किए गए. इन उत्पादों की रिपैकिंग करके बाजार में बेचा जाता था.

ओरिजिनल प्रोडक्ट बेचने वाले ब्रांड नुकसान
बता दें कि इस समय भारत में नकली सामान बनाना एक बड़ी चिंता का विषय बन गया है. इसके कारण ओरिजिनल प्रोडक्ट बेचने वाले ब्रांड की साख और प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचता है और ब्रांड को रेवेन्यु का नुकसान होने लगता है, जिससे उनके कारोबार को काफी नुकसान होता है.

यह भी पढ़ें- तमिलनाडु: पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, एक की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.