कोटा.नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जॉइंट एंट्रेंस एक्जाम 2024 (जेईई मेन 2024) का रिजल्ट जारी कर दिया है. इसमें कैंडिडेट्स की ऑल इंडिया रैंक व जेईई एडवांस्ड की क्वालीफाइंग कटऑफ भी जारी कर दी गई है. रिजल्ट एनालिसिस करने के बाद एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया प्रश्न पत्रों का स्तर सामान्य होने के कारण लगातार दूसरे वर्ष भी सभी कैटेगरी की क्वालीफाइंग कट ऑफ में बढ़ोतरी हुई है. सामान्य केटेगरी की क्वालीफाई कट ऑफ में पिछले साल 2023 से करीब 2.45 फीसदी बढ़ गई है. जबकि ओबीसी-एनसीएल में 6, ईडब्ल्यूएस में 5.7, एससी 8.12 व एसटी कैटेगरी 9.46 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. प्रश्नपत्रों का स्तर बेहद सामान्य होने के कारण साल 2022 की तुलना में 2023 की जेईई एडवांस्ड क्वालीफाइंग कट ऑफ में भी बढ़ोतरी हुई थी. अब फिर 2023 से 2024 यह बढ़ी है. हालांकि लगातार 4 साल से बढ़ रही थी, जबकि कोविड-19 के दौरान साल 2020 में भी परसेंटाइल ज्यादा थी, लेकिन 2021 में यह गिर गई थी.
96.46 फ़ीसदी रही उपस्थित, बना रिकॉर्ड :जेईई मेन 2024 की परीक्षा 22 विदेशी और 299 भारतीय शहरों को मिलकर देश के 319 शहरों में आयोजित हुई थी. जहां पर 571 परीक्षा के केंद्रों पर आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में 14,67,577 अभ्यर्थी यूनिक कैंडिडेट के रूप में रजिस्टर्ड थे. जिनमें से 14 लाख 15,110 में परीक्षा दी है. इस बार परीक्षा की उपस्थिति में भी रिकॉर्ड बना है. जिसमें 96.46 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी है यह अपने आप में उपस्थित का एक रिकॉर्ड है, अभी तक जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन में इतनी उपस्थिति नहीं रही है.
पढ़ें: जेईई मेन्स का रिजल्ट जारी, 56 स्टूडेंट 100 परसेंटाइल के क्लब में
17.68 फीसदी अभ्यर्थी हुए क्वालीफाई : एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि जेईई मेन 2023 की एग्जाम देने वाले यूनिक कैंडिडेट 94.83 फीसदी थे. इनकी संख्या 11,13,325 थी. इनमें से कुल 250256 विद्यार्थियों को जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस्ड के लिए क्वालीफाई किया गया है. इसके अनुसार परीक्षा देने वाले करीब 22.47 फ़ीसदी विद्यार्थी क्वालीफाई घोषित किए गए थे. जबकि इस बार परीक्षार्थियों की संख्या ज्यादा होने से ही यह आंकड़ा गिर गया है. परीक्षा देने वाले 14,15,110 अभ्यर्थियों में 250284 को क्वालीफाई किया गया है. यह आंकड़ा 17.68 फ़ीसदी है.
बीते छह साल की कैटेगिरी की जेईई कटऑफ :-