नई दिल्ली: अगर आप रिलायंस जियो यूजर हैं और अपने लिए बेस्ट कॉलिंग प्लान की तलाश कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है. जियो देश की जानी-मानी टेलीकॉम कंपनी है, जो अपने यूजर्स को अलग-अलग प्राइस रेंज में कई रिचार्ज प्लान ऑफर करती है. जियो यूजर्स की संख्या करोड़ों में है. आज हम आपको जियो के एक ऐसे प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें आपको सबसे कम कीमत में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी. यह जियो के बेस्ट कॉलिंग प्लान में से एक है.
जियो का बेस्ट कॉलिंग प्लान
जियो के पोर्टफोलियो में अलग-अलग प्राइस रेंज में कई रिचार्ज प्लान मौजूद हैं, जो यूजर्स को डेटा और कॉलिंग समेत कई अन्य फायदे ऑफर करते हैं. अगर आप जियो के पोर्टफोलियो को ध्यान से देखेंगे, तो आपको एक प्लान ऐसा मिलेगा जिसकी कीमत 189 रुपये है. यह जियो का सबसे सस्ता कॉलिंग प्लान है और यह आपको जियो की वेबसाइट पर वैल्यू सेक्शन में मिल जाएगा.
प्लान के फायदे
जियो का यह प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और इसमें यूजर्स को पूरी वैलिडिटी के दौरान अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है. यानी आप देशभर में किसी भी नेटवर्क पर जितनी मर्जी कॉल कर सकेंगे. इस प्लान में यूजर्स को पूरी वैलिडिटी के दौरान कुल 300 SMS भेजने की सुविधा मिलती है. डेटा की बात करें तो इस प्लान में यूजर्स को कुल 2 जीबी हाई स्पीड डेटा मिलता है, जिसका इस्तेमाल यूजर्स इंटरनेट इस्तेमाल करने में कर सकते हैं.
इस प्लान में यूजर्स को जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है. अगर आप इस प्लान को रिचार्ज करना चाहते हैं तो आप जियो की ऑफिशियल वेबसाइट, माय जियो ऐप और ऑनलाइन पेमेंट ऐप जैसे गूगल पे, फोन पे आदि के जरिए रिचार्ज कर सकते हैं