नई दिल्ली: अगर आप गाजियाबाद में रहते हैं तो यह खबर आपके लिए अहम है. दरअसल, गाजियाबाद नगर निगम द्वारा हाउस टैक्स वसूली की रफ्तार को बढ़ाया जा रहा है. नगर निगम टैक्स विभाग ने फरवरी माह के 10 दिनों में लगभग चार करोड़ से अधिक की वसूली की है. वसूली को निरंतर बढ़ाने के लिए ऐसे भवन जो हाउस टैक्स के दायरे से बाहर हैं, उन पर भी हाउस टैक्स लगाने के लिए कार्य तेजी से किया जा रहा है.
अपर नगर आयुक्त अवनींद्र ने कवि नगर जोन की टीम से बैठक करते हुए कार्य योजना बनाई तथा ग्रामीण क्षेत्रों में भी हाउस टैक्स लगाने और हाउस टैक्स वसूली बढ़ाने के निर्देश दिए गए. वहीं, नगर आयुक्त द्वारा विक्रमादित्य मलिक ने बताया कि वित्तीय वर्ष 31 मार्च 2025 तक टैक्स विभाग को 138 करोड़ की वसूली करने के लिए टारगेट दिया गया है. जिसमें लगभग 16000 हाई राइज सोसाइटियों के फ्लैटों को भी टैक्स की दायरे में कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया है. निरंतर अधिकारी भी बैठक ले रहे हैं. गाजियाबाद नगर निगम टैक्स वसूली में उत्तर प्रदेश में बेहतर स्थान प्राप्त करेगा.
विक्रमादित्य मलिक ने बताया कार्य योजना बनाई जा रही है, जिसके क्रम में जोनल प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में हाउस टैक्स वसूली को बढ़ा रहे हैं. वसुंधरा जोन अंतर्गत लगभग 69 करोड़ की वसूली की जानी है. इसी के साथ मोहन नगर जोन अंतर्गत 17 करोड़ से अधिक वसूली करने के लिए कार्यवाही की जानी है. कवि नगर अंतर्गत 12 करोड़ से अधिक का टारगेट है, सिटी अंतर्गत 29 करोड़ से अधिक हाउस टैक्स वसूली की जानी है और विजयनगर अंतर्गत 8 करोड़ से अधिक हाउस टैक्स वसूली की जानी है.
मुख्य कर निर्धारण अधिकारी डॉ संजीव ने बताया कि गाजियाबाद नगर निगम करदाताओं की सहूलियत के लिए अवकाश दिवसों में भी कैंप लगाकर और कार्यालय को खोलकर हाउस टैक्स की वसूली कर रहा है. ऑनलाइन माध्यम से भी हाउस टैक्स वसूली का कार्य चल रहा है. डोर टू डोर हाउस टैक्स वसूली भी चल रही है, 31 मार्च 2025 के बाद बकाया हाउस टैक्स पर ब्याज लगेगा, जिससे बचने के लिए करदाताओं से अपील है कि वो अपना हाउस टैक्स 31 मार्च से पूर्व जमा करें.
ये भी पढ़ें: