हैदराबाद: ICC चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से पाकिस्तान और दुबई में शुरू होने वाली है, जिसके लिए बांग्लादेश की मेंन्स टीम ने भी क्वालीफाई किया है और उस का पहला मैच 20 फरवरी को भारत से दुबई में है. लेकिन उससे पहले बांग्लादेश क्रिकेट के लिए एक बुरी खबर यह आई कि महिला क्रिकेटर शोहेली अख्तर पर फिक्सिंग के आरोप लगने के बाद 5 साल का प्रतिबंध लगा दिया गया है.
शोहेली अख्तर ने आरोपों को स्वीकार किया
शोहेली अख्तर पर दक्षिण अफ्रीका में महिला टी20 विश्व कप 2023 के दौरान मैच फिक्सिंग का आरोप है. जिसके बाद जांच पड़ताल में 36 वर्षीय शोहेली ने आरोपों को स्वीकार किया और ICC नियमों का उल्लंघन करने की बात स्वीकार की.
बांग्लादेश की ऑफ स्पिनर शोहेली अख्तर ने दो वनडे और 13 टी20 में 11 विकेट लिए, जिसमें उनके नाम चार विकेट शामिल हैं. उन्होंने आखिरी बार बांग्लादेश के लिए 10 अक्टूबर को सिलहट इंटरनेशनल स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ महिला एशिया कप 2022 में मैच खेला था.
FIRST TIME ICC BANNED A FEMALE PLAYER 🤯
— All Cricket Records (@Cric_records45) February 11, 2025
Bangladesh off-spinner Shohely Akhter has been handed a five-year ban by the ICC for breaching anti-corruption guidelines during the 2023 Women's T20 World Cup. pic.twitter.com/95Ffqkdbw3
शोहेली ने ICC के कई नियमें का उल्लंघन किया
शोहेली ने ICC के आर्टिकल (2.1.1), (2.1.3), (2.1.4), (2.4.4) और (2.4.7) का उल्लंघन किया है. जिसमें किसी भी तरह से मैच फिक्सिंग या साजिश करना और जानबूझकर खराब प्रदर्शन करना शामिल है. इसके अलावा रिश्वत या अन्य पुरस्कार की मांग करना, किसी भी अंतरराष्ट्रीय मैच के परिणाम, प्रगति, आचरण या किसी अन्य पहलू को अनुचित तरीके से प्रभावित करना शामिल है.
बांग्लादेश महिला टीम के मुख्य कोच का ऐलान
वहीं दूसरी ओर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने अनुभवी कोच सरवर इमरान को राष्ट्रीय महिला टीम का नया मुख्य कोच नियुक्त किया है. वह हसन तिलकरत्ने की जगह लेंगे, जिन्होंने हाल ही में यह पद छोड़ा था. इमरान पुरुष राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच के रूप में भी काम कर चुके हैं. वह मलेशिया में आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप के दौरान बांग्लादेश अंडर-19 महिला टीम के मुख्य कोच थे. लेकिन अब वह सीनियर महिला टीम की कमान संभालेंगे.